India News (इंडिया न्यूज़), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कुमारी सैलजा से लिखित रूप में आग्रह किया।
समस्याएं सुनते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार को लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग मेरे पास शिकायतें लेकर आ रहे हैं उसके चलते कहा जा सकता है कि सरकारी महकमों में लोगों को सिर्फ धक्के खाने के अलावा कुछ हासिल नहीं होता।
MP Kumari Selja
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार लोगों को बेवजह परेशान करने के लिए सरकारी तंत्र में ऐसी खामियां बनाए हुए है जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। चाहे वह प्रॉपर्टी आईडी की बात हो या फिर फैमिली आईडी की। इन सब में लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसी प्रकार मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की सुविधाओं के लिए कदम उठाने चाहिए पर ऐसा न करके सरकार लोगों को परेशान करने वाली नीतियों पर चल रही है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार में लोगों के काम आसानी से होते तो लोगों की बड़ी संख्या में मेरे पास शिकायतें क्यों आ रहीं हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग दुखी है। किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी सबको परेशान करने के अलावा बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही लोगों की समस्याओं को समझ सकती है। ऐसे में लोगों का विश्वास बीजेपी से उठता जा रहा है। MP Kumari Selja
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं बतौर सांसद लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाऊंगी। हम ने पहले भी लोगों कि हितों के अनुसार आवाज को बुलंद किया और अब भी करते रहेंगे। समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों को उन्होंने आश्वान दिया कि सबकी समस्याओं का हल करवाने के लिए वे प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है पर हमने लोगों के संघर्ष का रास्ता अपनाया है। जनता की आवाज को हम किसी भी सूरत में दबने नहीं देंगे। MP Kumari Selja
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, सुरेंद्र बांसल, आनंद बियानी, कृष्णा फौगाट, बलविंद्र नेहरा, प्रो. आरसी लिंबा, लाधू राम पुनियां, आढती एसोसिएशन के प्रधान प्रेम बजाज, उर्मिल भारद्वाज, जगा सिंह बराड़, सुरेंद्र नैन, ओम प्रकाश डाबर सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने आढ़ती एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान प्रेम बजाज को मिठाई खिला कर उनका मुंह मिठा करवाया और जीत की बधाई दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.