Hindi News / Haryana News / Rohtak Murder Case Another Sensational Case After Himani Murder Case Missing Since March 1 Body Found In Bushes Of Rohtak

हिमानी हत्याकांड के बाद एक और सनसनीखेज मामला! 1 मार्च से था लापता, रोहतक की झाड़ियों में मिला शव

India News(इंडिया न्यूज), Rohtak Murder Case: हरियाणा के रोहतक में हुआ हिमानी हत्याकांड मामले के बाद एक और सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। दरअसल, 1 मार्च को घर से लापता हुए डिलीवरी बॉय का शव जवाहरलाल नेहरू कैनाल के पास झाड़ियों में मिला है। जानकारी के मुताबिक ये शव 3 से 4 दिन […]

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Rohtak Murder Case: हरियाणा के रोहतक में हुआ हिमानी हत्याकांड मामले के बाद एक और सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। दरअसल, 1 मार्च को घर से लापता हुए डिलीवरी बॉय का शव जवाहरलाल नेहरू कैनाल के पास झाड़ियों में मिला है। जानकारी के मुताबिक ये शव 3 से 4 दिन पुराना बताया गया है। युवक की पहचान झज्जर जिले के भम्भेवा गांव के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। उसके पास से मिली इंजेक्शन सिरिंज से अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत नशे की ओवरडोज के चलते हुई होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा।

  • जानिए पूरा मामला
  • इस तरह हुई मौत

भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, सुन दंग रह गए क्रिकेट प्रेमी

Haryana Weather News Today: हरियाणा वालों को तपिश से मिलेगी राहत, इस दिन बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा मौसम

rohtak murder case

जानिए पूरा मामला

झज्जर जिले के भम्भेवा गांव का रहने वाला सचिन रोहतक में डिलीवरी बॉय का काम करता था। 1 मार्च को वो सुबह काम के लिए घर से निकला और 12:00 बजे तक उसने एक डिलीवरी भी दी और इसके बाद से उसके मोबाइल पर सिर्फ बेल जाती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। घरवालों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता न चलने के कारण उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जवाहरलाल नेहरू कैनाल के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव की जांच की और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और युवक की पहचान के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज के अनुसार भम्भेवा गांव के विक्रम को भी इसकी सूचना दी गई।

हरियाणा में मरीजों को नहीं होना पड़ेगा अब परेशान, 571 डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, आठ मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र

इस तरह हुई मौत

विक्रम मौके पर पहुंचा और शव को देख उसने पुलिस को बताया कि यह 1 तारीख से लापता उनके बेटे सचिन का शव है। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से कुछ सिरिंज बरामद हुई है। जिससे प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सचिन की मौत नशे की ओवरडोज के चलते हो सकती है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये खुलासा हो पाएगा कि सचिन की मौत के वास्तविक कारण क्या रहे हैं। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा और रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अमेरिका भेजने के नाम पर बैंकॉक में किडनैपिंग, गनपॉइंट पर करवाई गई पीड़ित की घरवालों से बात, बुरा किया हाल

Tags:

Congress Worker Himani MurderHaryana Crimeharyana newshimani murder casehimani narwal casehimani narwal kaun haiIndia newsindia news haryanaindia news latestrohtak crimerohtak murderRohtak Murder CaseRohtak News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue