India News(इंडिया न्यूज), Rohtak Murder Case: हरियाणा के रोहतक में हुआ हिमानी हत्याकांड मामले के बाद एक और सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। दरअसल, 1 मार्च को घर से लापता हुए डिलीवरी बॉय का शव जवाहरलाल नेहरू कैनाल के पास झाड़ियों में मिला है। जानकारी के मुताबिक ये शव 3 से 4 दिन पुराना बताया गया है। युवक की पहचान झज्जर जिले के भम्भेवा गांव के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। उसके पास से मिली इंजेक्शन सिरिंज से अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत नशे की ओवरडोज के चलते हुई होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा।
भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, सुन दंग रह गए क्रिकेट प्रेमी
rohtak murder case
झज्जर जिले के भम्भेवा गांव का रहने वाला सचिन रोहतक में डिलीवरी बॉय का काम करता था। 1 मार्च को वो सुबह काम के लिए घर से निकला और 12:00 बजे तक उसने एक डिलीवरी भी दी और इसके बाद से उसके मोबाइल पर सिर्फ बेल जाती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। घरवालों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता न चलने के कारण उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जवाहरलाल नेहरू कैनाल के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव की जांच की और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और युवक की पहचान के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज के अनुसार भम्भेवा गांव के विक्रम को भी इसकी सूचना दी गई।
विक्रम मौके पर पहुंचा और शव को देख उसने पुलिस को बताया कि यह 1 तारीख से लापता उनके बेटे सचिन का शव है। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से कुछ सिरिंज बरामद हुई है। जिससे प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सचिन की मौत नशे की ओवरडोज के चलते हो सकती है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये खुलासा हो पाएगा कि सचिन की मौत के वास्तविक कारण क्या रहे हैं। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा और रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।