होम / Paper Leak मामले में 50 हजार रुपए का एक अन्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Paper Leak मामले में 50 हजार रुपए का एक अन्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार

India News Editor • LAST UPDATED : September 24, 2021, 1:50 pm IST

अब तक 9 ईनामी आरोपियों सहित कुल 41 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार
मनोज वर्मा, कैथल:
(Paper Leak) हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-2 पुलिस द्वारा उक्त मामले में वांछित 50 हजार रुपए के एक अन्य ईनामी आरोपी को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 41 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। 11 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया था, जिनमें से कैथल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 9 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि, सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा सिपाही पेपर लीक मामले की जांच के दौरान उक्त मामले में वांछित 50 हजार रुपए के ईनामी आरोपी अशोक उर्फ शोकी निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी अशोक द्वारा पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी रमेश निवासी थुआ से आंसर की प्राप्त की गई थी। एसपी ने बताया कि 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में पेपर आउट करवाने को लेकर नरेंद्र द्वारा आयोजित करवाई गई मिटिंग में आरोपी अशोक भी शामिल था।

एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी अशोक की गिरफतारी से पूर्व 2-2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल तथा मुजफर अहमद दोनो निवासी जम्मू तथा 50-50 हजार रुपए के 6 अन्य ईनामी आरोपी पहले ही कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है। एसपी ने बताया कि 2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल का न्यायालय से 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है। आरोपी अशोक को अदालत में पेश करके आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Tags:

Paper Leak
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव फेज 2 के मतदान में ये करोड़पति और सबसे गरीब उम्मीदवार के नाम हैं शामिल, जानें कुल संपत्ति-Indianews
Petrol Diesel Price: 26 अप्रैल का पेट्रोल-डीजल रेट, जानें देशभर कच्चे तेल का भाव-indianews  
एन्क्रिप्शन हटाने पर किया मजबूर तो छोड़ देंगे भारत, जानें Whatsapp ने दिल्ली HC को क्यों दी ये चेतावनी-Indianews
Samantha Ruth Prabhu ने मिटाई शादी की सारी यादें, वेडिंग गाउन को इस तरह किया तैयार -Indianews
Iran-Pakistan Statement: क्यों उड़ा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का मजाक? जानें बयान में क्या कहा-Indianews
बिग बॉस 13 फेम Arti Singh ने रचाई शादी, परिवार के साथ जमकर दिए पोज -Indianews
14 साल बाद स्क्रीन पर वापस लौटेंगे Fardeen Khan, इस तरह मिला था हीरामंडी में रोल -Indianews
ADVERTISEMENT