Liver Cancer symtoms: पेट के दाहिने हिस्से में लगातार दर्द लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है. समय रहते इसके लक्षण और सतर्क रहने के उपाय जानें.
liver cancer symtoms
Liver Cancer: हमारे शरीर में कई तरह के दर्द होते हैं जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं. कभी पेट में भारीपन, कभी थकान तो कभी कमर और पेट के बीच हल्का सा दर्द. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दर्द कई बार आपकी जान भी ले सकते हैं. लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लक्षण कई बार गंभीर बीमारियों की तरफ सीधा-सीधा इशारा करते हैं. वहीँ इस लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अगर पेट के दाहिने हिस्से में लगातार दर्द हो रहा है, तो यह लिवर कैंसर का सीधा-सीधा संकेत हो सकता है. जी हैं आइए जान लेते हैं शरीर के किस हिस्से में दर्द को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर कैंसर की शुरुआत में, रोगी को अक्सर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द महसूस होता है. यह दर्द लगातार बना रह सकता है या रुक-रुक कर बढ़ सकता है. आपके लिए जानना जरूरी है कि कभी-कभी यह दर्द पीठ या कंधे तक भी फैल जाता है.
लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर इसके लक्षणों की समय पर पहचान हो जाए, तो इसका इलाज संभव है. अगर पेट के दाहिने हिस्से में लगातार दर्द हो या अन्य लक्षण दिखाई दें, तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. समय पर सतर्क रहना ही सबसे बड़ी रोकथाम है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…