संबंधित खबरें
बिना काटा-पीटी के बच्चेदानी की गांठ हो जाएगी मात्र 1 महीने में ठीक, रोज डाइट में एड कर ले ये 5 फल और सिकुड़ने लगेगा फाइब्रॉयड ट्यूमर
इस सब्जी की मात्र 1 गांठ 5 दिन में 30mm की पथरी को भी देती है गला, लिवर और बालों के लिए तो साबित होती है संजीवनी बूटी बराबर
सीने में जा कर जम गया है जिद्दी बलगम, इन देसी चीज का कर लिया जो सेवन, यूं छुट्टी लेंगी सर्दी-खांसी!
सर्दियों में दर्द से फटने लगा है सिर, नही कर पा रहे बरदाश, कर लें ये उपाय, जिना होगा आसान!
पूरा का पूरा मेडिकल स्टोर है ये कच्चा फल, कमजोर हड्डियों में भी ताकत देता है भर, जाने कैसे करें सेवन?
नसों में कचरे का ढेर बन गया है गंदा कोलेस्ट्रॉल, इस पीली बीज का कर लिया जो सेवन, रोग छु भी नही पाएगा आपको!
Benefits Of Eating Walnuts आज हम बात करते हैं ड्राई फू्रट की। ये हमारे शरीर और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये भी साफ है कि कुछ लोग इन्हें खरीदने में सक्षम होते हैं तो कुछ बजट नहीं बना पाते। अर्थात किसी को खरीद नहीं पाने का दर्द है तो किसी को खाने में परेशानी। इन्हीं में से एक ड्राई फ्रूट है अखरोट। थोड़े ड्राई फ्रूट्स खाने के बाद खासकर अखरोट खाते ही कुछ लोगों को पेट दर्द या लूज मोशन होने लगते हैं। हालांकि यह दिक्कत तब और बढ़ जाती है, जब किसी बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने की सलाह देते हैं। अखरोट पर फोकस करें तो ये ऐसा सूखा मेवा यानी फल है जिसे आप भिगाकर भी खा सकते हैं।
अखरोट को कच्चा खाने के बजाय भिगोकर खाने से इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। जी हां इसे खाने से आपके शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं। इसके साथ ही शरीर की कई बीमारियां भी दूर होती हैं। आइये जानें कि भीगे हुए अखरोट खाने के क्या-क्या फायदें हैं।
अखरोट में सेहत का खजाना छिपा होता है। ये आपके हाजमे को ठीक रखने में मदद करता है। इसलिए अगर आप रोज भीगे हुए अखरोट का सेवन करते है तो आपका पेट भी सही रहेगा औप कब्ज भी नहीं होगी।क्योंकि भीगे हुए अखरोट आसानी से पच जाते हैं।
अखरोट में कई ऐसे तत्व पाएं जाते है जो आपके शरीर की हडिड्यों और दांतों को मजबूत बनाने का काम करता है। इसके अलावा अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी ऐसिड सूजन को भी दूर करता है।इसलिए आप भीगे हुए अखरोट रोज अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
Read Also : How To Prevent Kidney Failure
आपको पता है कि अखरोट खाने से आपका तनाव दूर होता है और स्ट्रेस भी कम होता है। इसके साथ ही आपको अच्छी नींद आती है। क्योंकि अखरोट में मेलाटोनिन होता है। जो बेहतर नीं लाने में मदद करता है। इसलिए भीगे हुए अखरोट खाने से आपका मूड भी अच्छा होता है। अखरोट में ऐसे तत्व होते हैं, जो आपकी ब्रेन हेल्थ के लिए जरूरी हैं। जो बुजुर्ग रोजाना अखरोट खाते हैं, उनकी ब्रेन फंक्शन अच्छा होता है और उन मेमोरी भी अच्छी होती है।
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल के बढ़ने से कई तरह के हृदय रोगों का खतरा रहता है। अगर आप भी रोजाना मुट्ठी भर अखरोट खाते हैं, तो बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है। वयस्कों पर की गई एक स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों ने 8 हफ्तों तक रोजाना 43 ग्राम अखरोट खाए। उनका बैड कोलेस्ट्रॉल 5 प्रतिशत तक घट गया था। अखरोट में कई मिनरल्स होते हैं जो मानव शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं। अखरोट में कॉपर मिनरल भरपूर मात्रा में होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.