संबंधित खबरें
सालों से आंतों में सड़ रही है गंदगी? बस दूध में मिला कर पी लें ये एक चीज, मिलेगा ऐसा लाभ चकाचक होंगे आप!
कड़कड़ाती सर्दी में आराम देती ये चीज कहीं छीन न ले आपकी सांसे, इस एक गलती से बन जाती है जहर, बात हाथ से निकलने से पहले सुधार लें ये आदत
सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी, हलक में आई WHO प्रमुख टेड्रोस की जान, UN हमले पर जताई कड़ी निंदा
लिंग सिकुड़ने की समस्या में ये देसी घरेलू नुस्खा बनेगा राम बाण इलाज, ऐसे बनाए और देखें कमाल
शरीर में दिखने लगे हैं ये चार लक्षण तो समझ जाएं सड़ने लगी है किडनी, आज से ही देदें ध्यान वरना जा सकती है जान!
पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग
India News (इंडिया न्यूज),Cancer: दुनिया भर में कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण बन चूका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में दुनिया भर में हर साल10 मिलियन कैंसर के नए मामले सामने आते हैं। डब्ल्यूएचओ के नए अनुमानों के अनुसार भारत में प्रत्येक 10 भारतीयों में से एक को अपने पूरे जीवनकाल में कैंसर विकसित होने की संभावना है और 15 में से एक व्यक्ति की मौत कैंसर के कारण हो सकती है। डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में भारत में कैंसर से संबंधित कुछ चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं जैसे:
शरीर में होने वाली असामान्य और खतरनाक स्थिति को ही कैंसर कहा जाता है, जिसमें कोशिकाओं की असामान्य वृद्धी होने लगती है। हमारे शरीर में कोशिकाओं का लगातार विभाजन होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है। लेकिन जब किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण नहीं रहता है और फिर उनमे असामान्य रूप से बढ़ोतरी होने लगती है जिसके बाद वह ट्यूमर का रूप ले लेती है, जिसे कैंसर भी कहा जाता है। लेकिन एक बात यह भी ध्यान रखें की हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता है। ज्यादातर कैंसर ट्यूमर के रूप में ही होते हैं, लेकिन ब्लड कैंसर के मामले में शरीर में ट्यूमर नहीं होता है।
आसान शब्दों में कहें तो, कैंसर शरीर में होने वाली असामान्य स्थिति है जिसमें कोशिकाएं असाधारण रूप से बढ़ने लगती है और बढ़ी हुई चर्बी एक गांठ का रूप ले लेती है, जिसे ट्यूमर कह सकते हैंं। यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। आमतौर पर कैंसर में होने वाले ट्यूमर दो तरह के होते हैं। पहला बिनाइन ट्यूमर और दूसरा मैलिग्नैंट ट्यूमर। मैलिग्नैंट ट्यूमर एक ऐसा ट्यूमर है जो शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलता है जबकि बिनाइन ट्यूमर नहीं फैलता है।
कैंसर कई प्रकार के होते हैं जैसे ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer), ओवेरियन कैंसर (ovarian cancer), स्किन कैंसर (skin cancer), लंग कैंसर (Lung cancer), कोलोन कैंसर (Colon cancer), प्रोस्टेट कैंसर (Prostate cancer), लिंफोमा (Lymphoma) सहित सौ से अधिक प्रकार के कैंसर होते हैं। इन सभी कैंसर के लक्षण और जांच एक-दूसरे से अलग होती हैं। कैंसर का इलाज मुख्यरूप से कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी ही किया जाता है।
कैंसर होने के पीछे कोई ज्ञात कारण नहीं बताया गया है। लेकिन कुछ पदार्थ जिन्हें कोर्सिनोजन कहा जाता है, वो कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है। कैंसर होने के कुछ प्रमुख कारण :-
सभी कैंसर के लक्षण एक-दूसरे से भिन्न होते हैं। ऐसे में इसके संकेतों और लक्षणों के बारे में हर किसी को जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय रहते लक्षणों को पहचानकर निदान और इलाज शुरू किया जा सके। कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार के होते है :-
कैंसर का इलाज उसके प्रकार, स्टेज और स्थान के आधार पर किया जाता है। यह डॉक्टर तय करते हैं कि आपके कैंसर के लिए कौन सा उपचार सही है । आम तौर पर कैंसर का इलाज सर्जरी, इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी, नॉन-सर्जरी, हार्मोन थेरेपी, और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट इत्यादि द्वारा किया जाता है। कैंसर ट्रीटमेंट के ये हैं कुछ तरीके जैसे :-
Also read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.