Hindi News / Health / Disadvantages Of Eating Leftover Rice

Disadvantages Of Eating Leftover Rice अगर आप भी खा रहें हैं बचे चावल को दोबारा गर्म करके तो हो जाएं सावधान

Disadvantages Of Eating Leftover Rice सेहत के लिए है नुक्सानदायक इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : Rice कहने को तो आसानी से बन जाते हैं लेकिन कई महिलाएं चावल का सही अंदाजा नहीं लगा पाती। जिसकी वजह से ये ज्यादा बन जाते हैं। ऐसे में अनेक घरों में देखा जाता है कि बचे हुए चावल को […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Disadvantages Of Eating Leftover Rice

सेहत के लिए है नुक्सानदायक
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Rice कहने को तो आसानी से बन जाते हैं लेकिन कई महिलाएं चावल का सही अंदाजा नहीं लगा पाती। जिसकी वजह से ये ज्यादा बन जाते हैं। ऐसे में अनेक घरों में देखा जाता है कि बचे हुए चावल को गर्म करके दोबारा इस्तेमाल में लिया जाता है। इससे कभी फ्राइड Rice तो कभी बिरयानी बनाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंह को अच्छे लगने वाले ये स्वाद सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

Cholesterol का कितना ऊपर जाना बन सकता है जान का दुश्मन, जब जरूरत से ज्यादा जाए बढ़ तो तुरंत करें ये उपाय बैलेंस हो जाएगा लेवल!

Disadvantages Of Eating Leftover Rice

Rice को दोबारा गर्म करते हैं तो फूड प्वाइजनिंग हो सकती है

जब आप फ्रिज में रखे Rice को दोबारा गर्म करते हैं तो आपको फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चावल जैसे-जैसे ठंडा होने लगता है उसमें बेसिलस सेरेस नामक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।
दोबारा गर्म किए Rice में में ये बैक्टीरिया चावल के गर्म होने के कारण नष्ट तो हो जाते हैं, लेकिन उसके तत्व चावल में ही रह जाते हैं, जो जहरीले हो सकते हैं। ऐसे में जब आप इन चावल को खाते हैं तब ये जहरीले तत्व आपके शरीर में घुस जाते हैं और प्वाइजनिंग का कारण बनते हैं।

Read Also : Benefits Of Exercise 

पके हुए Rice को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए

अध्ययन के मुताबिक पके हुए Rice को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से ये बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन सकता है। क्योंकि इसमें कुछ जीवाणु हो सकते हैं जो खाना पकाने की प्रक्रिया में जीवित रह सकते हैं।
जब चावल को दोबारा गर्म किया जाता है तब बैक्टीरिया के दुष्प्रभाव की वजह से इसके सभी पोष्क तत्व नष्ट हो जाते हैं। जिसकी वजह से चावल को पचाने में परेशानी होता है। ऐसे में कमजोर पाचन वालों को दोबारा चावल गर्म करके खाने से बचना चाहिए।

दोबारा गर्म किए Rice में पोष्क तत्वों की कमी होती है

दोबारा गर्म किए चावल में पोष्क तत्वों की कमी होती है जो कब्ज का कारण बनता है। साथ ही ऐसा करने से कई तरह की पेट की समस्या होने लगती हैं, अगर आप भी चावल को दोबारा गर्म करके खाते हैं तो साव धान हो जाएं।

Connact Us: Twitter Facebook 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue