ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Medical test in your 40s : हार्ट अटैक से खुद को रखना है सुरक्षित तो जरूर कराएं ये 5 टेस्ट

Medical test in your 40s : हार्ट अटैक से खुद को रखना है सुरक्षित तो जरूर कराएं ये 5 टेस्ट

BY: Kumar Anjesh • LAST UPDATED : March 3, 2022, 8:04 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Medical test in your 40s : हार्ट अटैक से खुद को रखना है सुरक्षित तो जरूर कराएं ये 5 टेस्ट

इंडिया न्यूज़

Medical test in your 40s : मौजूदा वक्त में हार्ट अटैक (heart attack) सबसे ज्यादा लोगों को शिकार बनाने वाली आम हेल्थ प्रॉब्लम बन चुकी है। जैसा कि हम जानते हैं कि मात्र 40 कि उम्र में बिग बॉस फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक (heart attack) से निधन हो गया। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक (heart attack) से मौत किसी भी व्यक्ति के परिवार के लिए सदमे से कम नहीं है। वहीं अगर डॉक्टर्स कि मानें तो 40 साल कि उम्र में शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिनपर नजर रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं कुछ जरूरी टेस्ट, जिन्हें कराकर आप हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकते हैं।

कार्डिएक स्ट्रेस टेस्ट (cardiac stress test): 

पहला टेस्ट की मदद से आपके दिल में ब्लड कि आपूर्ति पूरी तरह से पहुंच रही है या नहीं इसका पता लगाया जाता है। इस टेस्ट से दिल कि धड़कन कि जांच, हृदय गति, थकान और हार्ट एक्टिविटी जैसी चीजों का पता बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आपको चेस्ट पेन, कमजोरी का अहसास या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो आप यह टेस्ट जरूर करवाएं।

Also read: If You Also Have Typhoid Then Learn Home Remedies आपको भी है टाइफाइड तो सीखें घरेलू उपचार

लिपिड प्रोफाइल या कोलेस्ट्रॉल टेस्ट

cholesterol test

ये दूसरा टेस्ट है, जिसकी आपको सख्त जरूरत है वो है लिपिड प्रोफाइल यानी की कोलेस्ट्रॉल टेस्ट। इस टेस्ट के माध्यम से आपके ब्लड में लिपिड प्रोटीन या कोलेस्ट्रॉल की मात्रा का पता चलता है। इस टेस्ट में आपके रक्त के भीतर मौजूद 4 तरह के लिपिड की जांच की जाती है। खराब कोलेस्ट्रॉल यानी की एलडीएल के बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।

Also read: Fruit For Health : सर्दी-जुकाम व आँखों के लिए लाभदायक फल

ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग जरूरी

हाई ब्लड प्रेशर किसी भी व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकता है। 40 कि उम्र के बाद हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति आपके लिए जानलेवा और खतरनाक हो सकती हैं क्योंकि यह सीधे आपके कोरोनरी धमीनियों को प्रभावित करता है, जिससे हार्ट अटैक (heart attack) और स्ट्रोक दोनों का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। इसलिए 40 के बाद समय समय पर ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कराते रहना आपके लिए जरूरी माना जाता है।

Also readVegetable Juice For Good Health वजन घटाने में मिल सकती है मदद

ब्लड शुगर (blood sugar) टेस्ट

टेस्ट है ब्लड शुगर(blood sugar) , डायबिटीज को बहुत सारी बीमारियों का कारण माना जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा खतरा हार्ट अटैक (heart attack) का होता है और ब्लड शुगर का बढ़ना निश्चित रूप से हार्ट अटैक का एक मुख्य कारण यह हो सकता है। डायबिटीज रोगियों के दिल से जुड़ी बीमारियों से मरने का खतरा 2 से 4 गुना तक बढ़ जाता है। दरअसल, ब्लड शुगर जब अचानक बढ़ जाता है तो यह रक्त वाहिकाओं को नुक्सान पंहुचाने लगता है, जिससे न सिर्फ हार्ट को बल्कि हमारी किडनी को भी नुकॉसान पहुंचता है गुर्दों के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए 40 कि उम्र के बाद ब्लड शुगर टेस्ट करना न भूलें।

कोलोनोस्कोपी (colonoscopy) कराए

आपकी उम्र 40-50 के बीच है, और कभी डॉक्टर के पास गए होंगे तो डॉक्टर ने आपको एक बार जरूर कोलोनोस्कोपी कराने की सलाह जरूर दी होगी।

 

colonoscopy Test

कोलोनोस्कोपी की सलाह उन लोगों को दी जाती है, जिनकी फैमिली में कोलोन कैंसर का इतिहास रहा होता है या फिर वे इंफ्लेमेट्री बाउल डिसऑर्डर से जूझ रहे होते हैं। इस कैंसर के लक्षण का पता शुरुआती स्टेज में ही लगाया जा सकता है, जिससे आपक जान बचाने में मदद मिल सकती है।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

chest painColon cancerdiabeteshealth problemHeart attackKidney

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT