संबंधित खबरें
कहीं आप भी तो रोज नहीं खाते हैं रोज पत्तागोभी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानिए न्यूरोलॉजिस्ट से बचने का आसान तरीका
30 साल पुरानी Blood Pressure की बीमारी को मात्र 15 दिन में ठीक कर देगा ये एक देसी उपाय, 2 महीने में तो शरीर हो जाएगा हर रोग से मुक्त
6 दिनों के अंदर जड़ से खत्म हो जाएगा बवासीर, जो कर लिया इन 2 चीजों का सेवन, जिंदगीभर के लिए पाइल्स से मिल जाएगा छुटकारा!
क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!
इन 5 कारणों से सिकुड़ जाता है मर्दों का लिंग, अगर समय रहते हो गए सचेत तो वैवाहिक जीवन में पाएंगे चरम सुख
Makeup Side Effects: रोजाना मेकअप करने से होते हैं ये नुकसान, उम्र से पहले आ जाएंगी झुर्रियां
महिला हो या पुरुष, हर किसी का वजन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, हमारी जीवनशैली आराम की तरफ ज्यादा झुकने लगी है। वहीं, हमारा खानपान बहुत ज्यादा अस्वस्थ हो गया है। इन दोनों कारणों से मोटापा या पेट की चर्बी बढ़ने लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ भारतीय मसालों का सेवन करने से मोटापा नहीं बढ़ता है और तेजी से वेट लॉस होने लगता है।
dietitian डा. रंजना सिंह के मुताबिक, जिस तरह हमारा वजन शारीरिक असक्रियता और खानपान के कारण बढ़ता है। ठीक उसी तरह वेट लॉस करने के लिए सही excercise के साथ कुछ खास चीजों का सेवन करना चाहिए। निम्नलिखित मसालों को डाइट व खानपान में शामिल करने से वेट लॉस काफी जल्दी होगा।
इलायची तेजी से वजन घटाने में मददगार होती है। क्योंकि, इसमें मौजूद मेलाटोनिन मेटाबॉलिक रेट बढ़ा देता है। जिससे शरीर काफी तेजी से फैट बर्न करने लगता है। आप रोजाना रात में सोने से पहले 4 इलायची को गुनगुने पानी के साथ खा लें। इससे पेट व पाचन संबंधित अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं।
Read Also : Mood Off होने पर Partner पर चिल्लाएं नहीं, करें ये पांच काम
इलायची की तरह काली मिर्च भी metabolism को तेज करता है। इसमें मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स फैट बर्न करने में मदद करते हैं। आप नियमित रूप से हर सुबह 3-4 काली मिर्च चबाएं। इसके अलावा, ग्रीन टी में एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर भी मिलाकर सेवन किया जा सकता है।
Read Also : How Will The Lack Of Protein In The Body Be Removed ये चीजें खाएंगे तो शरीर में नहीं होगी प्रोटीन की कमी
शरीर का metabolic रेट तेज करने वाला तीसरा मसाला सौंफ है। सौंफ metabolism तेज करके फैट बर्निंग में मदद करने के साथ विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन डी भी प्रदान करता है। आप हर दिन सौंफ की चाय का सेवन करके वेट लॉस कर सकते हैं।
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=UGwM5MzKq2Y
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.