Hindi News / Health / If These 5 Symptoms Are Visible In The Body Then Be Careful It Could Be A Kidney Infection Indianews

अगर शरीर में दिखाई दे रहें हैं ये 5 लक्षण तो हो जाए सावधान, हो सकता है किडनी इंफेक्शन

अगर शरीर में दिखाई दे रहें हैं ये 5 लक्षण तो हो जाए सावधान, हो सकता है किडनी इंफेक्शन । If these 5 symptoms are visible in the body then be careful, it could be a kidney infection -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Symptoms of Kidney Infection: किडनी में संक्रमण एक गंभीर स्थिति है, जिसे समय रहते पहचानना और इलाज करना बहुत जरूरी है। इसे मेडिकल भाषा में पायलोनेफ्राइटिस कहा जाता है। दरअसल, किडनी में संक्रमण एक प्रकार का यूटीआई है, जो आपके मूत्राशय से किडनी तक पहुंच सकता है। अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह किडनी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। किडनी में संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे दूषित पानी पीना या कुछ ऐसा खा लेना जिसमें हानिकारक बैक्टीरिया पनप गए हों।

इसके अलावा कुछ बीमारियों की वजह से भी किडनी में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। किडनी में संक्रमण होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अगर समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है। तो यहां जानें किडनी में संक्रमण होने पर शरीर में किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

गठिया-जोड़ों के भयंकर दर्द को ऐसे कर देंगे छू-मंतर ये देसी जड़ी बूटियां, शरीर से मिटा देंगी दर्द का नामो-निशान तक

Symptoms of Kidney Infection

किडनी इंफेक्शन के लक्षण

1. तेज़ बुखार और ठंड लगना

किडनी इंफेक्शन के कारण अक्सर तेज़ बुखार होता है, जो 101°F से ज़्यादा हो सकता है। इसके अलावा, बुखार के साथ ठंड भी लग सकती है। अगर आपको ये लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Diabetes का खात्मा करने के लिए सुबह उठते ही खा लें भुनी हुई ये सफेद चीज, 300 के पार ब्लड शुगर हो जाएगा झट से डाउन – India News

2. पीठ और पेट में दर्द

किडनी इंफेक्शन की वजह से पीठ के निचले हिस्से और पेट में तेज दर्द हो सकता है। यह दर्द मुख्य रूप से पसलियों के नीचे के हिस्से में होता है और कभी-कभी कमर तक फैल सकता है। कुछ लोगों को यह दर्द अचानक होता है, जबकि कुछ में यह लगातार बना रह सकता है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या बार-बार हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

3. पेशाब के रंग में बदलाव

अगर आपके पेशाब का रंग पानी जैसा पारदर्शी या साफ होने के बजाय बादल जैसा है, तो यह किडनी में संक्रमण का संकेत हो सकता है। कभी-कभी किडनी में संक्रमण होने पर पेशाब का रंग हल्का गुलाबी या हल्का लाल हो सकता है। यह इस बात का संकेत है कि आपके मूत्र मार्ग में रक्तस्राव हो रहा है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

4. पेशाब करते समय दर्द और जलन

पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस होना भी किडनी इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। साथ ही, व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है, लेकिन पेशाब की मात्रा बहुत कम होती है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें और जांच करवाएं।

Diabetes को नसों से निचोड़ने के लिए केवल कर लें ये एक उपाय, कईं बीमारियों का भी छोड़ देगी पीछा

5. थकान और कमजोरी महसूस होना

बिना किसी काम के भी हर समय थकान और कमजोरी महसूस होना किडनी में संक्रमण का संकेत हो सकता है। दरअसल, जब किडनी में संक्रमण होता है, तो वह विषाक्त पदार्थों को ठीक से फ़िल्टर नहीं कर पाती। इसके कारण व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें और अपनी जांच करवाएं।

 

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

cholesteroldiabetesindia news healthindianewsKidneylatest india newsnews indiatoday india newsUric Acidइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue