इंडिया न्यूज:
गर्मियों के सीजन में कान में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। क्योंकि इस मौसम में व्यक्ति बाकी दिनों की तुलना में दिन में कम से कम दो से तीन बार नहाता है। इससे पानी या साबुन का झाग कान में रह जाता है और कान में इंफेक्शन होता है। गर्मियों में स्विमिंग करना, धूप, धूल और मिट्टी ये सब भी कान में इंफेक्शन का कारण बनते हैं। आइए जानते हैं वो कौन से इंफेक्शन हैं जो कानों के लिए हैं घातक।
कान के बाहर तरफ दाने होना
आपके कान के बाहरी हिस्से पर एक खुजलीदार दाने से हो सकता है। आपका कान दर्दनाक, लाल या सूजा हुआ हो सकता है। ये स्विमिंग के कारण हो सकता है। दरअसल, तैरने या नहाने के बाद कान में पानी अगर चला जाए तो इसके बाद बैक्टीरिया कान में जमा होने लगते हैं। इससे कान में बैक्टीरियल और फंगस इंफेक्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें : चीकू मिल्कशेक: कई बीमारियों को दूर भगाए “चीकू”
कान की झिल्ली में दिक्कत
बुखार या सुनने में परेशानी पर ध्यान दें। अगर संक्रमण कान की झिल्ली के फटने की ओर बढ़ता है, तो कान से तरल पदार्थ निकल सकता है, जिससे सुनने की क्षमता का अचानक नुकसान हो सकता है। यह अपने आप ठीक हो जाता है। ये सर्दी या सांस की समस्या के कारण हो सकते हैं।
आंतरिक कान के संक्रमण होने पर
आंतरिक कान के संक्रमण होने पर आपको चक्कर आना, मतली, उल्टी, चक्कर या सुनने में मुश्किल का अनुभव हो सकता है। ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो कि बिलकुल अलग हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : इन बीमारियों में गुणकारी है बेल का शरबत
भीतरी कान में समस्या
भीतरी कान में समस्या कुछ अधिक गंभीर होने का संकेत हो सकती है, जैसे कि मेनिन्जाइटिस, इसलिए अगर आपके पास ऐसे लक्षण हैं तो जांच करवाएं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : गर्मी में क्यों पड़ते हैं बीमार, कारण और बचने के उपाय जानिए