इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
Sinusitis Symptoms And Home Remedies कईं बार बहुत ही कम उम्र में क्रॉनिक साइनोसाइटिस की शिकायत देखने को मिलती है। इस बीमारी की बारे में कहा जाता है की यह पूर्ण रूप से ठीक हो सकती है। इस बीमारी का एक कारण बचपन में सर पर चोट लगना भी हो सकता है। बचपन में नाक की हड्डी बढ़ने से सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, नाक में सूजन की आदि समस्याओं की वजह से साइनस हो सकता है।
Sinusitis Symptoms And Home Remedies
साइनस की बीमारी बैक्टीरिया और संक्रमण की वजह से भी कईं बार छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। इसका असर नाक और सर पर चोट लगने की वजह से हो जाता है। इसमें व्यक्ति को सिर दर्द होने के साथ नाक बंद होने की समस्या बनी रहती है। कई बार साइनस की प्रॉब्लम से मुँह का स्वाद भी बिगड़ जाता है। इसके साथ-साथ गंध महसूस करना भी काम हो जाता है। इसलिए इस बीमारी का जल्दी इलाज किया जाए तो बहुत आराम मिल सकता है।
अदरक में बहुत से एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन व मिनरल होते हैं। इसकी ख़ुशबू से साइनोसाइटिस से जुड़े दर्द में आराम मिलता है। इसी की तरह लहसुन से भी शरीर को गर्माहट मिलती है। इसके इस्तेमाल से आपकी कफ की समस्या भी ठीक
Sinusitis Symptoms And Home Remedies
होती है। नियमित रूप से लहसुन की 2-3 कलियों को भूनकर चबाने से आपको साइन्स से आराम मिल सकता है। इसके अलावा आप पानी में नमक और थोड़ा-सा बेकिंग पाउडर मिला लें इसे सूंघने से आपकी नाक पूरी तरह से खुल जाएगी।
साइनस होने पर कुछ सावधानियां रखना आपके लिए आवश्यक है। इस दौरान आप गुनगुने पानी का ही सेवन करें और ठन्डे पानी से परहेज करना चाहिए।
Read more :Remedies For The Brain ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए जरुरी एक्सरसाइजेस
Read more: Great Things Of Chanakya Niti इस काम के लिए कभी शर्म नहीं करनी चाहिए
Read more: Disadvantages Of Eating Eggs अंडे पहुंचाते हैं हार्ट को नुकसान जानिए
Connect With Us: Twitter Facebook