होम / Skin Care Tips: इन बातों का रखेंगी ध्यान नही होगी एक्ने ब्रेकआउट की समस्या

Skin Care Tips: इन बातों का रखेंगी ध्यान नही होगी एक्ने ब्रेकआउट की समस्या

Divya Gautam • LAST UPDATED : August 28, 2023, 2:58 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Skin Care Tips: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए अन्यथा एक्ने ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है जब चेहरे पर एक ही समय पर बहुत सारे मुहांसे होने लगते हैं तो इसे एक्ने ब्रेकआउट कहते हैं। इसके कारण चेहरा बेहद भद्दा नजर आता है पर अगर चेहरे को सही तरीके से पैंपर किया जाए तो यह समस्या कम हो जाएगी तो चलिए जानते है पैंपर करने् का तरीका-

ब्रेकआउट क्या होता है?

हमारे शरीर के जिस भी जगह पर ऑयल का प्रोडक्शन ज्यादा होगा, वहां ब्रेकआउट्स होने लगते हैं यह ज्यादातर फेस, चेस्ट और बैक पर होता है ब्रेकआउट के दौरान एक्ने होने पर हेयर फॉसिल्स डेड स्किन, सीबम और बैक्टीरिया से भर जाते हैं इसके कारण त्वचा पर सूजन, रेडनेस और जलन होने लगती है फिर पोर्स क्लॉग हो जाते हैं, जिससे यह सब स्किन पर दिखने लगता है।

एक्ने ब्रेकआउट के कारण

  • एक्ने ब्रेकआउट की समस्या के एक नहीं बल्कि कई कारण हैं इनमें सबसे पहला है त्वचा पर प्रोडक्ट्स का अत्यधिक इस्तेमाल करना।
  • शरीर में पानी की कमी के चलते भी एक्ने ब्रेकआउट्स हो सकते हैं इसलिए कहा जाता है कि पानी पीते रहना चाहिए। शरीर में पानी की कमी यानी बीमारियों का अटैक।

यह नुस्खा आजमाएं

इस समस्या को कम करने के लिए घरेलू उपाय भी बेहद कारगर होते हैं इससे एक्ने ब्रेकआउट की समस्या कम हो सकती है।

क्या चाहिए?

  • आधा चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 1 चम्मच शहद
  • 3-4 नींबू के रस की बूंदें

क्या करें?

  • एक बाउल में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें।
  • अब इसमें 1 चम्मच शहद और 3-4 नींबू के रस की बूंदें डालें।
  • अब सभी चीजों को मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका एक्ने ब्रेकआउट के लिए फेस पैक।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें।
  • आंख और मुंह के आसपास के एरिया पर लगाने से बचें।
  • फेस पैक को करीब 5-7 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।
  • अब ठंडे पानी से फेस वॉश करें।

ये भी पढ़ें- इन विभागों में 70000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यह युवा कर सकते हैं अप्लाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

पटौदी पैलेस से स्विस होम तक, इतने करोड़ के मालिक हैं Kareena-Saif Ali Khan -Indianews
Lok Sabha Election: अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, जानें क्या कहा
Bareilly: सनकी प्रेमी की हैवानियत, पहले किया दुष्कर्म फिर गर्म रोड से लिखा चेहरे पर अपना नाम-Indianews
इस वजह से लापता हुए थे तारक मेहता फेम Gurucharan Singh, कारण जान हो जाएंगे हैरान -Indianews
पंजाब के लोगों के लिए ये क्या बोल गए Aamir Khan, ‘नमस्ते की ताकत’ पर कही ये बात-Indianews
Reliance Jio: रिलायंस जियो ने इंटरनेट की दुनिया में मचाया तहलका, सबसे बड़े मोबाइल डेटा ब्रांड के रूप में चाइना मोबाइल को छोड़ा पीछे-Indianews
कब थमेगा मणिपुर में मौत का मंजर? एक बार फिर मेटेई और कुकी समुदायों के बीच जमकर हुई गोलीबारी-Indianews
ADVERTISEMENT