Hindi News / Himachal Pradesh / Car Collided With A Hill In Neerath A Bus Full Of Passengers Skidded On Snow 2 Died

नीरथ में पहाड़ी से टकराई कार, यात्रियों से भरी बस बर्फ पर हुई स्किड, 2 की मौत

India News (इंडिया न्यूज़ ),Himachal: हिमाचल के शिमला के उपमंडल रामपुर में इन दिनों रोड हादसे काफी बढ़ गए हैं। रविवार को जहां नीरथ-ननखड़ी मार्ग पर हादसा पेश आया, वहीं सोमवार को नेशनल हाईवे-5 नीरथ के पास 1 कार पहाड़ी से जाकर टकराई। हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 1 अन्य […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़ ),Himachal: हिमाचल के शिमला के उपमंडल रामपुर में इन दिनों रोड हादसे काफी बढ़ गए हैं। रविवार को जहां नीरथ-ननखड़ी मार्ग पर हादसा पेश आया, वहीं सोमवार को नेशनल हाईवे-5 नीरथ के पास 1 कार पहाड़ी से जाकर टकराई। हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 1 अन्य घायल हो गया है। पुलिस मामला दर्ज का हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस थाना रामपुर की जानकारी के मुताबित, 1 कार एचपी 20जी-1010 रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी। कार में नेपाल मूल के 3 लोग सवार थे। सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब कार नीरथ पहुंची, तो परियोजना स्थल के पास कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार पहाड़ी में जाकर टकराई और चालक की ओर से कार रोड किनारे पत्थर पर खड़ी हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और मौके पर गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिये खनेरी अस्पताल पहुंचाया। खनेरी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने 2 लोगों को मृत घोषित किया, जबकि 1 अन्य घायल का अभी इलाज चल रहा है।

छानबीन में जुटी

आपको बता दें कि मृतकों की पहचान कांगड़ा जिला की तहसील इंदौरा के डमटाल निवासी 26 साल काकू सिंह पुत्र प्रेम सिंह और शिमला जिला की तहसील कुमारसैन के शमाथला के रिवाली निवासी 21 साल राजू के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में शिमला जिला के दत्तनगर निवासी 21 साल अमर सिंह घायल हुआ है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव घर वालो को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की छानबीन में लगी हुई है।

सिविल अस्पताल की बदतर हालत पर BJP ने सरकार पर बोला हमला,सुक्खू सरकार के रवैये के कारण

2 लोगों की मृत्यु

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोड दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है। हादसे में घायल व्यक्ति का खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव घर वालो को सौंप दिए हैं। पुलिस हादसे की छानबीन में लगी है।

गद्दाफी ने देख ली थी सीरिया राष्‍ट्रपत‍ि असद की मौत? भयानक भविष्यवाणी का वीडियो हुआ वायरल, कांप उठेंगे मुस्लिम देश

Tags:

himachal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue