Hindi News / Himachal Pradesh / Car Fell Into 1500 Meter Deep Gorge 3 Dead

Accident in Himachal: 1500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत

India News HP (इंडिया न्यूज़),Accident in Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र के तहत बालीचौकी के कांढा में 1 ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 1500 मीटर गहरी खाई में जाकर गिर गई। आपकी जानकारी केलिए बता दें कि हादसे में गाड़ी में सवार 4 में से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News HP (इंडिया न्यूज़),Accident in Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र के तहत बालीचौकी के कांढा में 1 ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 1500 मीटर गहरी खाई में जाकर गिर गई। आपकी जानकारी केलिए बता दें कि हादसे में गाड़ी में सवार 4 में से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 घायल हो गया है। हादसे में जान गंवाने वाले 3 लोगों में 2 बहनें थीं। हादसा कैसा हुआ, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। रविवार के दोपहर करीब 1 बजे कार बालीचौकी से कांढा की और जा रही थी। शाहडी देवी और कांता ने अपने मायके से घर जाने के लिए कार चालक से लिफ्ट मांग ली।

10 हजार रुपये की सहायता दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार सवार जब कांढा के नजदीक पहुंचे तो चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार रोड से जाकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शाहडी देवी और रीत राम निवासी भाटलुधार की तुंरत मौत हो गई। जबकि शाहडी की बहन कांता देवी निवासी शेगली बालीचौकी ने इलाज के समय दम तोड़ दिया। चालक डाबे राम निवासी भनवास अधिक घायल है और क्षेत्रीय हॉस्पिटल कुल्लू में भर्ती है। SHO रजत राणा ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। SDM मोहन शर्मा ने कहा कि मृतकों के घर वालो को 25-25 और घायल को 10 हजार रुपये की मदत दी है।

अटल टनल में कपडे उतारकर युवकों ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो देख आप की भी निकलेगी गालियां

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue