India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को कई जगहों पर भूस्खलन हुआ, जिससे 583 से अधिक सड़कें बंद हो गईं और कई जिले बाकी राज्य से कट गए। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला में हालात ज्यादा खराब हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के चलते चंबा और मनाली के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, लेकिन CBSE बोर्ड परीक्षाएँ तय समय पर होंगी।
2,300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। देहा-चौपाल और दोदरा-क्वार की सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि थेओग-हाटकोटी हाईवे खड़ापत्थर गांव के पास अवरुद्ध है। कुल्लू में भारी बारिश से अखाड़ा बाजार और गांधी नगर में जलभराव हो गया है, जिससे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
_Himachal Weather
मनाली-कीरतपुर नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बनाला में बंद है। पुलिस के अनुसार, पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे रास्ता साफ़ करने में मुश्किल हो रही है। नेहरू कुंड के पास वाहनों को रोक दिया गया है। सोलंग नाला, गुलाबा, अटल टनल और रोहतांग में भारी बर्फबारी जारी है।
कुल्लू के जिलाधिकारी तोरुल रवीश ने लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर और गांधी नगर के नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है और जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद है।