होम / Telangana News: प्रधानमंत्री मोदी से मिले वरिष्ठ सांसद कोमाटिरेड्डी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Telangana News: प्रधानमंत्री मोदी से मिले वरिष्ठ सांसद कोमाटिरेड्डी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 25, 2023, 12:03 pm IST

Telangana News: कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बीते दिन (24 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात से कांग्रेस में खलबली मच गई है। पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी ने आज यानि 25 मार्च को कहा कि वह राहुल गांधी मानहानि मामले को गंभीरता से लेंगे और इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के साथ चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात को बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

कोमाटिरेड्डी और पीएम मोदी की मुलाकात पर रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘कल जब तेलंगाना कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा सुनाई गई। 2 साल की सजा को लेकर पूरे राज्य में अपना मौन विरोध जता रहे थे, तब पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी पीएम मोदी से मिल रहे थे। यह वाकई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनके व्यवहार और प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात से हैरान था। मैं इसे बहुत गंभीरता से लूंगा और कांग्रेस प्रमुख मलिकार्जुन खरगे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा।’

कोमाटिरेड्डी ने पीएम से की कई मुद्दों पर चर्चा 

बता दें कि गुरुवार को कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उनकी यह मुलाकात उनके संसदीय क्षेत्र के विकास से जुड़े कामों पर चर्चा के लिए हुई थी। कोमाटिरेड्डी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होनें लिखा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैंने उनके साथ भुवनगिरी संसदीय क्षेत्र में कई मुद्दों पर चर्चा की। मैंने हैदराबाद मेट्रो रेल को एलबी नगर से हयात नगर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। मैंने उन्हें बताया कि इसके लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है।’

राहुल को हुई दो साल की सजा

ध्यान देने वाली बात है कि यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराए और लोकसभा से उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: बच्चे को जन्म देते ही मां ने नवजात को लाखों में बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT