Hindi News / Indianews / 3 Terrorists Forcefully Entered Local House In Jammu Kashmir Demand Food And Water During Indian Army Kathua Encounter

इंडियन आर्मी के डर से लोकल घर में घुसे 3 आतंकी, भूखे राक्षसों ने ठूंस-ठूंस कर खाया खाना और फिर…

Indian Army जिन आतंकियों को तलाश रही है, वो लोकल लोगों के घर में जबरदस्ती घुसकर भूख-प्यास मिटा रहे हैं। एक परिवार ने अपने साथ बीती हॉरर स्टोरी सुनाई है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Terrorist Demand Food From Locals In Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार देर रात आतंकियों और इंडियन आर्मी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो अभी तक जारी है। इस दौरान एक आतंकी मारा जा चुका है लेकिन बाकी छुपे फिर रहे है। हाल ही में छुपे फिर रहे आतंकियों से जुड़ी एक हॉरर स्टोरी सामने आई है, जो वहां के लोकल लोगों के साथ हुई है। मुठभेड़ के दौरान घबराए हुए आतंकी एक घर में घुस गए थे और वहां इंडियन करेंसी दिखाकर अजीबो-गरीब डिमांड करने लगे थे। परिवार ने सुरक्षाबलों के सामने हैरान कर देने वाली डिटेल्स शेयर की हैं।

परिवार ने सुनाई आपबीती

दरअसल, कठुआ में इंडियन आर्मी से घबराकर कुछ आतंकी जान बचाने के लिए छुपते फिर रहे हैं और लोकल लोगों को परेशान कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इनकी संख्या 3 से 4 हो सकती है। इस बीच मंगलवार को एक परिवार के घबराए हुए सदस्यों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि देर रात 3 आतंकियों ने उनका दरवाजा खटखटाया और बंदूकें दिखाकर घर में घुस आए। वो बुरी तरह भूखे-प्यासे थे और घर की रसोई में घुसकर जो खाना दिखा उस पर टूट पड़े।

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने 2024-25 में 133 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की दी रिपोर्ट, अगले वित्त वर्ष के लिए 154 करोड़ रुपये का अनुमान

Terrorist Demand Food From Locals In Jammu Kashmir: घर में घुसे आतंकी

सड़कें चलने के लिए होती हैं…उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए, CM Yogi ने दिया ऐसा बयान; सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

महिला के सामने हुआ ये सब

इस बीच घर के सदस्य मौका देखकर किसी तरह घर से भागने में कामयाब हो गए। महिला सदस्य ने बताया कि आतंकी काले कपड़े पहने हुए थे और उनके पास भारी बैग थे, वो पहले 500-500 रुपए के नोट का लालच दे रहे थे लेकिन सभी ने मना कर दिया। इसके बाद वो खुद रसोई में घुस गए और कढ़ाई से सब्जी और रोटी निकालकर ठूंसने लगे। जब परिवार जान बचाकर भाग गया तो आतंकी भी करीब 1 घंटे में वहां से फरार हो गए।

झारखंड में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, इंजन का हुआ ऐसा हाल,मौत के आंकड़े सुन उड़ जाएंगे होश

छोड़ेगी नहीं Indian Army

बता दें कि भारतीय आर्मी ऐसे आतंकियों को खोज-खोज कर मार रही है। सुरक्षाबलों ने बताया है कि बीते 8 दिनों में आतंकियों के साथ ये तीसरी एनकाउंटर है। जब लोकल परिवार के घर जबरदस्ती घुसने और खाना खाने की खबर मिली तो इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई। इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने साफ कर दिया है कि इंडियन आर्मी एक भी आतंकी को नहीं छोड़ेगी।

Tags:

Indian ArmyJammu KashmirKashmir Terrorist  Attack
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue