India News (इंडिया न्यूज), Terrorist Demand Food From Locals In Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार देर रात आतंकियों और इंडियन आर्मी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो अभी तक जारी है। इस दौरान एक आतंकी मारा जा चुका है लेकिन बाकी छुपे फिर रहे है। हाल ही में छुपे फिर रहे आतंकियों से जुड़ी एक हॉरर स्टोरी सामने आई है, जो वहां के लोकल लोगों के साथ हुई है। मुठभेड़ के दौरान घबराए हुए आतंकी एक घर में घुस गए थे और वहां इंडियन करेंसी दिखाकर अजीबो-गरीब डिमांड करने लगे थे। परिवार ने सुरक्षाबलों के सामने हैरान कर देने वाली डिटेल्स शेयर की हैं।
दरअसल, कठुआ में इंडियन आर्मी से घबराकर कुछ आतंकी जान बचाने के लिए छुपते फिर रहे हैं और लोकल लोगों को परेशान कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इनकी संख्या 3 से 4 हो सकती है। इस बीच मंगलवार को एक परिवार के घबराए हुए सदस्यों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि देर रात 3 आतंकियों ने उनका दरवाजा खटखटाया और बंदूकें दिखाकर घर में घुस आए। वो बुरी तरह भूखे-प्यासे थे और घर की रसोई में घुसकर जो खाना दिखा उस पर टूट पड़े।
Terrorist Demand Food From Locals In Jammu Kashmir: घर में घुसे आतंकी
इस बीच घर के सदस्य मौका देखकर किसी तरह घर से भागने में कामयाब हो गए। महिला सदस्य ने बताया कि आतंकी काले कपड़े पहने हुए थे और उनके पास भारी बैग थे, वो पहले 500-500 रुपए के नोट का लालच दे रहे थे लेकिन सभी ने मना कर दिया। इसके बाद वो खुद रसोई में घुस गए और कढ़ाई से सब्जी और रोटी निकालकर ठूंसने लगे। जब परिवार जान बचाकर भाग गया तो आतंकी भी करीब 1 घंटे में वहां से फरार हो गए।
झारखंड में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, इंजन का हुआ ऐसा हाल,मौत के आंकड़े सुन उड़ जाएंगे होश
बता दें कि भारतीय आर्मी ऐसे आतंकियों को खोज-खोज कर मार रही है। सुरक्षाबलों ने बताया है कि बीते 8 दिनों में आतंकियों के साथ ये तीसरी एनकाउंटर है। जब लोकल परिवार के घर जबरदस्ती घुसने और खाना खाने की खबर मिली तो इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई। इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने साफ कर दिया है कि इंडियन आर्मी एक भी आतंकी को नहीं छोड़ेगी।