Hindi News / Indianews / 30 Rupees Created A Rift In The Relationship Of Two Friends Young Man Did Something To His Friend You Will Be Shocked To Know Mumbai Maharashtra Kurla Man Dead

30 रूपये ने पैदा की दो दोस्तों के रिश्तों में दरार! युवक ने मित्र के साथ किया कुछ ऐसा, जान हो जाएंगे हैरान

Mumbai: वैसे तो दुनियाभर में दोस्ती की मिसाल दी जाती है कि दोस्त हो तो ऐसा। लेकिन कुछ दोस्त इसके बिल्कुल काबिल नहीं होते, वो दोस्त के नाम पर धब्बा होते हैं।

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Mumbai: वैसे तो दुनियाभर में दोस्ती की मिसाल दी जाती है कि दोस्त हो तो ऐसा। लेकिन कुछ दोस्त इसके बिल्कुल काबिल नहीं होते, वो दोस्त के नाम पर धब्बा होते हैं। ऐसे ही मुंबई के कुर्ला जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दोस्त ने अपने मित्र को मौत के घाट उतार दिया और इसके पीछे का कारण था 30 रूपये। जी हां, सही पढ़ा आपने। रिक्शेवाला का किराया कौन भरेगा? विवाद इस कुछ इस कदर बढ़ गया कि इसका भारी नुकसान सहना पड़ा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Bangladesh: भारत पर खालिदा ज़िया के पार्टी ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप, कह दी ये बड़ी बात

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

mumbai

कुर्ला में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या 

मृतक (छक्कन अली, उम्र 28) और आरोपी (सैफ जाहिद अली, उम्र 29) दोनों उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही काम के सिलसिले में मुंबई आए थे। दोनों एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुंबई के कुर्ला इलाके में पैलेस रेजीडेंसी बार के बाहर एक युवक खून से लथपथ पड़ा है, जिसके बाद कुर्ला पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पर चोट के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ और उसने जांच शुरू कर दी।

30 रूपये को लेकर हुआ विवाद 

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने भी इसकी जांच शुरू की। शव मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 की टीम ने बार के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि रविवार रात करीब 1 बजे मृतक और एक अन्य व्यक्ति के बीच विवाद हुआ था सैफ और छक्कन के बीच रिक्शा के 30 रुपये किराए को लेकर विवाद हुआ था, इस दौरान सैफ ने छक्कन की पिटाई शुरू कर दी और उसे धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई. इसके बाद अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई.

‘साथ बांटे सुख-दुख…’ गुपचुप करोड़पति बिजनेसमैन को डेट करने पर ये क्यों बोली एक्ट्रेस

आरोपी गिरफ्तार 

घटना के तुरंत बाद आरोपी सैफ मौके से भाग गया और दादर रेलवे स्टेशन चला गया. वहां से वह फास्ट लोकल ट्रेन से कल्याण रेलवे स्टेशन पहुंचा. क्राइम ब्रांच यूनिट पांच की पुलिस ने सोमवार शाम करीब छह बजे आरोपी सैफ को उस समय पकड़ा जब वह कल्याण से गोरखपुर एक्सप्रेस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के गोंडा जा रहा था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:

friendsIndia newslatest india newsMaharashtraMumbainews indiaRelationshipइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue