होम / केजरीवाल सहित 9 विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र पर हमला

केजरीवाल सहित 9 विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र पर हमला

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 5, 2023, 5:57 pm IST

Liquor Probe Case: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 9 विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि “इस बात से आप में सहमत होंगे कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि हम एक लोकतंत्र से तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं।”

पीएम को चिट्ठी लिखने वाले विपक्षी नेता

  1. अरविंद केजरीवाल (आप)
  2. भगवंत मान (आप)
  3. ममता बनर्जी (तृणमूल कांगेस)
  4. अखिलेश यादव (सपा)
  5. के. चंद्रशेखर राव (बीआरएस)
  6. उद्धव ठाकरे (शिवसेना, यूबीटी)
  7. तेजस्वी यादव (राजद)
  8. शरद पवार (एनसीपी)
  9. फारूक अब्दुल्ला (जेकेएनसी)

चिट्ठी में लिखा है- “दिल्ली में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी काफी लंबी कवायद के बाद और बिना किसी सबूत शेयर किए की गई है। सिसोदिया पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। इस कार्रवाई से पूरे देश की जनता में काफी रोष है। मनीष सिसोदिया को स्कूल शिक्षा में शानदार बदलाव लाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तारी दुनिया के सामने राजनीतिक साजिश का उदाहण पेश करती है। इससे इस बात को भी बल मिलता है कि भारत में लोकतांत्रिक मूल्य भाजपा शासन में खतरे में हैं।”

इस पत्र में आगे कहा गया, “2014 में भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक जिन नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मामले दर्ज किए हैं, उनसे पूछताछ की है, उन्हें गिरफ्तार किया है या उनके आवासों या परिसरों पर छापेमारी की है, वे ज्यादातर विपक्षी पार्टियों से संबंधित हैं। रोचक बात यह भी है कि उन नेताओं के खिलाफ जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिन्होंने अब भाजपा का दामन थाम लिया है।”

शारदा चिट फंड मामले का किया जिक्र

आगे लिखा है कि पूर्व कांग्रेस नेता और अब असम के बीजेपी से मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ ED और CBI ने साल 2014 और 2015 में शारदा चिट फंड मामले में जांच बैठाई थी। लेकिन, सरमा के बीजेपी में आने के बाद से जांच ठंडे बस्ते में चली गई है। इस पत्र में TMC पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी तथा मुकुल रॉय का भी जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र के नारायण राणे सहित कई नेताओं के नाम ऐसे ही उदाहरण पेश करते हैं।

इसके साथ ही इस पत्र में उन विपक्षी नेताओं का भी जिक्र किया गया है जो इस वक्त केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं। इन नेताओं में अजम खां (सपा), संजय राउत (शिवसेना उद्धव गुट), लालू प्रसाद यादव (राजद),  नवाब मलिक, अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस) और अनिल देशमुख (एनसीपी) के नाम शामिल हैं। पत्र में दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में राज्यपाल और सरकार के बीच चल रही तनातनी का भी जिक्र किया गया है।

“राज्यपालों का बढ़ रहा हस्तक्षेप”

चिट्ठी में ये भी लिखा है कि विपक्षी दलों द्वारा शासित प्रदेशों में सरकार के कामकाज में राज्यपाल का हस्तक्षेप काफी बढ़ रहा है, जिसकी वजह से केंद्र और राज्यों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं। इस पत्र में राज्यपालों पर आरोप लगाया है कि कुछ राज्यों में राज्यपाल जानबूझकर संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं। जो लोकतंत्र के लिए ठीक संकेत नहीं हैं। पत्र के जरिए विपक्ष नेताओं ने केंद्रीय एजेंसियों की धूमिल हो रही छवि, उनकी निष्पक्षता और स्वायत्तता पर लगातार उठ रहे सवालों को लेकर भी गहरी चिंता जताई है।

Also Read: Ashram Flyover: दिल्ली वालों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, सोमवार को खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

NEET student missing: ‘5 साल बाद वापस आऊंगा’, मोबाइल पर मैसेज कर कोटा से लापता हुआ NEET छात्र- Indianews
IMD Alert: चार धाम यात्रा के मद्देनजर IMD ने किया सतर्क, उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी- Indianews
Canara Bank Viral Video: बैंक अधिकारी टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों को दी गालियां, देखें वीडियो- Indianews
Karnataka: हिंदू समर्थक समूह क्यों अंतर-धार्मिक जोड़े को ले जाना चाहते थे साथ? वजह हैरान करने वाली- Indianews
US politics sex scandal: अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके सेक्स स्कैंडल, जानें कब-कब लगा व्हाइट हाउस पर ब्लैक धब्बा- Indianews
Viral EU report: 400 से अधिक भारतीय खाद्य उत्पाद दूषित, रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा- Indianews
Lok Sabha Election: ‘जिनकी दो पत्नियां होंगी उन्हें…’, कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने किया अजीब वादा- Indianews
ADVERTISEMENT