Hindi News / Indianews / Afghanistan Accident Tragic Road Accident In Afghanistan 6 People Killed Many Others Injured

Afghanistan Accident: अफगानिस्तान में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की गई जान, कई अन्य घायल

India News (इंडिया न्यूज), Afghanistan Accident: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक बड़ा सड़क हादसा आया सामने, खामा प्रेस की रिपोर्ट मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में मंगलवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है। ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा अस्पताल के […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Afghanistan Accident: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक बड़ा सड़क हादसा आया सामने, खामा प्रेस की रिपोर्ट मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में मंगलवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

अस्पताल के प्रवक्ता खैर मोहम्मद खैर ख्वा ने इस घटना की पुष्टि की है। यह हादसा मंगलवार दोपहर को अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के चाहरबोलक जिले में हुआ है। खामा प्रेस ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। इसके अलावा, कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

‘योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन…’, Anil Vij ने Mamata Banerjee को दी ऐसी नसीहत, बंगाल से हरियाणा तक मचेगा बवाल!

Tragic road accident in Afghanistan

बता दें कि अफगानिस्तान में चार दिनों के भीतर बदख्शां, गजनी और लघमान जैसे प्रांतों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बगलान प्रांत में भी हुआ हादसा 

ऐसा ही घटना पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में हुआ जिसमे कम से कम तीन लोगों की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया था। यह घटना पुल-ए-खुमरी के ठीक बाहर ख्वाजा अलवान जिले में हुई। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मावलवी शिर अहमद बुरहानी ने बताया कि दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई।

ये भी पढ़े- Germany News : नाबालिक ने 8 साल के बच्चे पर चाकू से किया हमला, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती

Tags:

AfghanistanAfghanistan news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue