India News,(इंडिया न्यूज),Air India: टोरेंट से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) के विमान में एक यात्री ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। बता दें कि, विमान में हंगामा करने वाला यात्री नेपाला का नागरिक बताया जा रहा है। जहां उस यात्री ने जहाज पर केबिन क्रू सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ विमान के शौचालय का दरवाजा भी तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार हंगामा कर रहे नेपाली यात्री को क्रू मेंबर के साथ साथ विमान के पायलट भी लगातार काबू करने का प्रयास करते रहे लेकिन उसने अपना हंगामा जारी रखा। जिसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइंस कर्मी के शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी नेपाली यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी यात्री महेश सिंह पंडित ने टोरंटो एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विमान में नई दिल्ली आने के लिए सवार हुआ।
Air India
जिसके बाद पुलिस सूत्रों का कहना है कि, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यात्री ने अपने मनमुताबिक सीट बदल ली। क्रू मेंबरों ने आपत्ति जताई तो आरोपी गाली गलौज करने लगा। इस बीच क्रू मेंबर विमान में यात्रियों को लंच परोस रहे थे। तभी उन्हें शौचालय से कुछ जलने की बदबू आई। अलार्म सिस्टम से इसकी चेतावनी दी गई। चेतावनी मिलते ही क्रू मेंबर शौचालय की ओर भागे। दरवाजा खुलवाने पर अंदर महेश सिंह दिखा। उसके हाथ में लाइटर था और शौचालय में धुआं भरा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने क्रू मेंबर को धक्का देते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। रोके जाने पर उसने शौचालय का दरवाजा भी तोड़ दिया और गाली गलौज करता रहा। जिसके बाद मामला बिगड़ता देख क्रू मेंबर ने विमान के पायलट को जानकारी दी। पायलट ने आरोपी यात्री को काबू करने का निर्देश दिया। बता दें कि, नेपाली नागरिक पर आरोप है कि यात्री लगातार शोर-शराबा करता रहा। वहीं पुलिस ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े