Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हुआ. जिसका वीडियो अब सामने आया है.
Ajit Pawar Plane Crash
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और NCP चीफ अजित पवार की बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान उनके एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से मौत हो गई. इस क्रैश में दो पायलट और अजित के दो सिक्योरिटी वालों की भी मौत हो गई, यह तब हुआ जब चार्टर्ड एयरक्राफ्ट बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था.अजित पवार जिला परिषद चुनाव से पहले चार पब्लिक मीटिंग करने के लिए बारामती जा रहे थे, जब मुंबई से चार्टर्ड बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया.
मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन महाराष्ट्र के बारामती में सुबह 8.45 बजे क्रैश लैंड हो गया. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार प्लेन में सवार थे.
बारामती एयरपोर्ट मैनेजर शिवाजी टावरे ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि एयरक्राफ्ट, VT SSK, लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और एयरक्राफ्ट रनवे के किनारे चला गया और क्रैश होते ही उसमें धमाका हो गया. उन्होंने कहा कि यह लियर जेट 45 था और इसे मुंबई से चार्टर्ड किया गया था. बारामती एयरपोर्ट, जिसे एक प्राइवेट ऑपरेटर चलाता था, हाल ही में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को सौंप दिया गया था.
प्रियंका चतुर्वेदी ने NCP नेता की मौत पर दिया रिएक्शन
बारामती प्लेन क्रैश में अजीत पवार की मौत पर रिएक्शन देते हुए, शिवसेना (UBT) MP प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बहुत चौंकाने वाला, दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है. हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन हमने साथ मिलकर काम किया है. वह सच में एक कमिटेड आदमी थे जो अपने काम पर टिके रहते थे.” उन्होंने आगे कहा, “मैं पवार साहब, सुप्रिया जी, सुनेत्रा जी, पार्थ और जय के प्रति अपनी सहानुभूति जताती हूं. मैं बारामती के लाखों-करोड़ों लोगों के प्रति भी सहानुभूति जताती हूं.इस तरह चले जाना बहुत दर्दनाक है.”
Ajit Pawar Plane Crash: इस हादसे में शामिल विमान Learjet 45XR था. यह एक मिड-साइज…
Anupama Maha Twist Today Episode 28 January: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ का…
Vastu Tips For Main Door: वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी घर का मुख्य द्वार…
Lala Lajpat Rai Birth Anniversary: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों में से एक लाला…
Delhi: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 18 जनवरी को 6 वर्षिय बच्ची के साथ शर्मनाक…
हर साल लाखों सैलरी पाने वाले लोग, छोटे बिज़नेस और परिवार बजट पर करीब से…