Hindi News / Indianews / Amit Shah Telangana Visit Amit Shah Takes A Jibe At Kcr Aimim And Congress Party Says 2g 3g And 4g

Amit Shah Telangana Visit: अमित शाह का KCR, AIMIM और कांग्रेस पार्टी में तंज, बताया 2G, 3G और 4G

India News (इंडिया न्यूज),  Amit Shah Telangana Visit: तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केसीआर और ओवैसी की पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि “KCR, ओवैसी की पार्टी और कांग्रेस, तीनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये तीनों पार्टियां 2G, 3G और 4G पार्टियां है। 2G का मतलब […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Amit Shah Telangana Visit: तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केसीआर और ओवैसी की पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि “KCR, ओवैसी की पार्टी और कांग्रेस, तीनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये तीनों पार्टियां 2G, 3G और 4G पार्टियां है।

2G का मतलब है 2 जेनरेशन, KCR और KTR, 3G का मतलब है 2 जेनरेशन, ओवैसी की पार्टी और 4G का मतलब है कांग्रेस पार्टी, जवाहर लाला नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी। भाजपा न 2G है, न 3G है और न 4G है। भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है।”

मराठी गया तेल लगाने…. भाषा विवाद के बीच अब महाराष्ट्र में नया विवाद गरमाया, MNS ने छेड़ दी नई जंग

बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनाव को लेकर कई राजनीतिक पार्टिया इस वक्त तेलंगाना का दौरा कर रही है। इससे पहले 1 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी तेलंगाना का दौरा किया था।

17 नवंबर को राहुल गांधी ने किया था तेलंगाना का दौरा

मालूम हो कि 17 नवंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पहुंचे थे। यहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि आज तक प्रदेश के लोगों के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। वहीं कांग्रेस की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो भी कांग्रेस का बनाया हुआ है।

राहुल गांदी ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा था कि आप सवाल करते हैं कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया है। तो आपको बता दें कि आप जिस स्कूल में पढ़ें उसे कांग्रेस ने बनवाया था।

केसीआर पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

इतना ही नहीं उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि “आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग आपके मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं। जमीन, शराब…तीनों विभाग आपके सीएम के परिवार के पास हैं…केसीआर ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले 7 साल में कांग्रेस ने क्या किया? केसीआर जी जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की वो कांग्रेस ने बनाई थी…” इसी के साथ राहुल गांधी ने जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के तूफान का गवाह बनने जा रहा है

ये भी पढ़े-

Tags:

Amit shahCongressIndia News Entertainmentlatest news in hindiPM ModiTelangana
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue