इंडिया न्यूज, मुम्बई।
Aryan Khan Drug Case : अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सबकी नजरें टकटकी लगाए हुई थी, शुक्रवार को पहले सुबह 12.45 बजे सुनवाई हुई, उसके बाद फिर शाम को सुनवाई हुई जिसमें याचिका खारिज हो गई है। उल्लेखनीय है कि क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा फंसे हुए हैं।
Aryan Khan Drug Case
उनकी जमानत याचिका पर किला कोर्ट में सुनवाई हुई। अब एनसीबी ने आर्यन सहित सभी 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड जेल और दोनों फीमेल आरोपियों को भायखला जेल में भेज दिया है। आर्यन को क्वारंटाइन सेल में रखा गया है।
Also Read : Mosque Explodes in Afghanistan अफगानिस्तान में मस्जिद में धमाका, दर्जनों की मौत
उधर, मानशिंदे ने दलील दी कि ड्रग्स की कम मात्रा के केसों में हाईकोर्ट जमानत दे देता है, मेरे क्लाइंट के पास तो कुछ मिला भी नहीं है। जवाब देते हुए अरॠ अनिल सिंह ने कहा कि आप ऐसा नहीं कह सकते।
(Aryan Khan Drug Case)
Read More : दीपक चाहर के लिए मैच बनाया यादगार, स्टेडियम में सबके सामने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंंड को किया प्रपोज