होम / Attack on Corona : विदेशों में भी प्रयोग होगी भारत निर्मित वैक्सीन

Attack on Corona : विदेशों में भी प्रयोग होगी भारत निर्मित वैक्सीन

India News Editor • LAST UPDATED : November 6, 2021, 11:27 am IST

Attack on Corona

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत को बड़ी सफलता मिली है। अब भारत द्वारा निर्मित कोरोना संक्रमण रोधी वैक्सीन न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी इस्तेमाल की जाएगी। पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता मिलने के बाद अब इसे अमेरिका और कनाडा में बच्चों को भी लगाया जा सकता है।

कोवैक्सीन की सहयोगी संस्था आक्यूजेन ने गत दिवस बताया कि अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए उन्होंने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है, जिससे इसे बच्चों को लगाया जा सके।

Attack on Corona बच्चों पर ट्रायल रहा कामयाब

भारत बायोटेक ने बताया कि एफडीआई को आवेदन भेजने से पहले भारत बायोटेक ने अपना दूसरा चरण का ट्रायल पूरा किया। यह ट्रायल दो से 18 साल के 526 बच्चों के ऊपर किया गया और इसी ट्रायल के नतीजों को एफडीआई के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।  यह ट्रायल मई से जुलाई 2021 के बीच पूरा किया गया है।

इसमें दो से 18 वर्ष तक के बच्चों के ऊपर टीके का परीक्षण किया गया और वैक्सीन की प्रभाविकता की जांच की गई। यह जांच तीन आयु वर्ग के समूहों के बीच की गई। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के बाद जो नतीजे सामने आए, उनमें यह देखा गया कि दो से 18 वर्ष तक के बच्चों में समान वही एंटीबॉडी बनी, जो वयस्कों में देखी गई थी।

Also Read : हरियाणा में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

Connect us : Facebook Twitter

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT