होम / जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए जागरूकता अभियान- शिवराज चौहान

जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए जागरूकता अभियान- शिवराज चौहान

Sachin • LAST UPDATED : September 2, 2022, 1:00 pm IST

प्रतियोगिता में भागीदारी करें और पाएं 10 लाख से अधिक के इनाम

वर्तमान समय में सोशल मीडिया संचार (कम्युनिकेशन) का सशक्त माध्यम है। इस माध्यम का उपयोग जनकल्याण में करने एवं सुशासन की महत्वपूर्ण अवधारणा ‘‘जनभागीदारी’’ बढ़ाने के अनुक्रम में MPMyGov पोर्टल द्वारा ‘‘एमपी डिजिटल युवा’’ अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से मध्यप्रदेश के युवा, जनहितकारी योजनाओं एवं इनके सहयोग से आमजनों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को सोशल मीडिया के जरिये अवगत करवाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें एवं हितग्राहियों की सफलता की कहानियों से प्रेरणा प्राप्त कर अपने जीवन को भी खुशहाल व समृद्ध बना सकें। कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से ना चूके।

‘‘एमपी डिजिटल युवा अभियान’’ प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागी युवाओं को विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में मौलिक, रचनात्मक विचार, और जानकारी वीडियो, पोस्टर, ब्लॉग लिंक, स्लोगन और ग्राफ़िक्स आदि के रूप में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना होगा। विजेताओं का चयन जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए थीम पर आधारित प्रतिभागी युवाओं के मौलिक, रचनात्मक और प्रेरक पोस्ट पर जन लोकप्रियता के आधार पर होगा। चयनित विजेताओं को दस लाख से अधिक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रतिभागियों को अपने रचनात्मक एवं मौलिक विचार शासन की निम्न पांच जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शित करना होगा-

1.लाड़ली लक्ष्मी योजना
2.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
3.प्रधानमंत्री आवास योजना-(शहरी एवं ग्रामीण)
4.मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
5.मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना
5 सितंबर से प्रारंभ होगा अभियान

अभियान के लिए पंजीकरण 5 सितंबर से प्रारंभ होगा।

आइए, मध्यप्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आपके द्वारा प्रदर्शित की गईं प्रेरणास्पद जानकारी बन सकतीं है किसी और का पथ प्रदर्शक।

‘‘जागरुक युवा लाएंगे मध्यप्रदेश में समृद्धि और विकास
योजनाओं का लाभ लेकर आमजन बदलेंगे अपना जीवन।’’

प्रतियोगिता के नियम व शर्तें

-प्रतियोगिता में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
-प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा 15 से 40 वर्ष है।
-प्रदेश स्तर पर चयनित शीर्ष 10 प्रविष्टियों के प्रत्येक विजेता को ₹10 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
-प्रत्येक जिले में शीर्ष 20 प्रविष्टियों को एक-एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Soviet-era Combat: अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, रूस के सहयोगी से खरीदे 81 सोवियत काल के लड़ाकू विमान -India News
Vastu Tips for Plants: भूल कर भी घर में न लगाएं ये पौधे, उठानी पड़ सकती है आपको हानि- Indianews
Tecno Pova 6 Pro 5G: 6000mAh बैटरी के साथ 70W की चार्जिंग, 16GB रैम, इतने सस्ते फोन में मिल रहे ये शानदार फीचर्स- Indianews
Vastu Tips: आपके भी घर के दरवाजे पर लगी है भगवान की फोटो, तो जान लें इसका क्या पड़ेगा प्रभाव-Indianews
UK Couple: यूके के कपल ने छोड़ी नौकरी, बच्चों के साथ करोड़ों की यॉट पर रहने के लिए किया फैसला -India News
Narzo 70x 5GRealme: रियली के इस फोन पर हो जाएंगे फिदा, कीमत मात्र 10,999 रुपये- Indianews
 Maruti Swift LXI: ऐसे कराएं मारुति स्विफ्ट कार फाइनैंस, आएगी इतनी EMI, देखें जरूरी जानकारी- Indianews
ADVERTISEMENT