संबंधित खबरें
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
इंडिया न्यूज़, पटना:
Bihar Shame Again बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद एक बार फिर से शेल्टर होम में लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस बार यह घटना पटना में गायघाट स्थित आश्रय घर में हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उत्तर रक्षा गृह से भागी एक लड़की ने शेल्टर होम के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह आश्रय गृह में रह रही किशोरियों को नशीले इंजैक्शन देकर बेसुध कर देती है और फिर उन्हें आगे सप्लाई कर देती है।
शेल्टर होम से भागी लड़की ने संचालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह घर में रह रही लड़कियों को बाहर जाने पर मजबूर करती है। कई बार बाहर से लोग आते हैं और लड़कियों को अपने साथ ले जाते हैं। यही नहीं कई दफा तो नकली परिजन बनाकर लोगों को शेल्टर होम में लाया जाता है और उसके बाद उनसे पैसे लेकर मनचाही लड़की को उनके साथ भेज दिया जाता है।
बिहार में फिर से शेल्टर होम कांड?
पटना के एक रिमांड होम में रह चुकी लड़की ने रक्षागृह की अधीक्षिका पर संगीन आरोप लगाए हैं. लड़की का दावा है कि रिमांडहोम में रहने वाली लड़कियों का शारीरिक-मानसिक शोषण किया जाता है, उन्हें बाहर लोगों के पास भेजा जाता है और बाहर के लोग अंदर आते हैं. pic.twitter.com/qWe8cuR1nR
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 31, 2022
पटना गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह से फरार हुई लड़की एक संस्था के साथ पुलिस थाने में पहुंच गई है। यहां पीड़ित लड़की ने शेल्टर होम की अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घर में रह रही लड़कियों को नशीले इंंजेक्शन देकर उनसे अनैतिक कार्य कराया जाता है। अगर कोई लड़की ऐसा नहीं करती तो उसे प्रताड़ित किया जाता है। यहां तक की उसे कई-कई दिन खाना भी नहीं दिया जाता। जानकारी मिल रही है कि अभी पुलिस ने शिकायत तो ले ली है लेकिन मामला दर्ज नहीं किया।
Read More: Bihar Exam Rigged छात्रों ने बुलाया आज बिहार में बंद, यूपी में डीजीपी ने जारी किया अलर्ट
शेल्टर होम का मामला उछलते ही समाज कल्याण विभाग के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में विभाग के निदेशक राजकुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि इसी प्रकार का एक मामला बिहार के ही मुजफ्फरपुर में पहले भी हो चुका है। लेकिन अब की बार लड़की का सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल हो रहा है और मामला भी पहले की तरह ही तूल पकड़ता जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.