होम / चीन के इस प्रांत में कोरोना का विषफोट, 90% आबादी हुई संक्रमित

चीन के इस प्रांत में कोरोना का विषफोट, 90% आबादी हुई संक्रमित

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 9, 2023, 5:12 pm IST

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। डराने वाली बात ये है कि चीन (China)के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले हेनान प्रांत (Henan Province) में लगभग 90 प्रतिशत लोग अब तक कोविड -19 से संक्रमित (Covid Infected) हो गए हैं. एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय हेनान प्रांत के स्वास्थ्य आयोग के निदेशक कान क्वानचेंग (Kan Quancheng) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रांत में कोविड संक्रमण दर (Covid infection rate) 89.0 प्रतिशत है.

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के हेनान प्रांत में लगभग 99.4 मिलियन (9 करोड़ 94 लाख) लोग रहते हैं. आंकड़े बताते हैं कि हेनान में लगभग 88.5 मिलियन (8 करोड़ 85 लाख) लोगों की अब तक संक्रमित होने की आशंका है. 19 दिसंबर को क्लीनिकों में अधिक मरीज चेकअप के लिए पहुंचे थे. चीन की विवादास्पद जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) में ढील के बाद से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. चीन ने इसके बाद बड़े पैमाने पर परीक्षण को हटाने का फैसला लिया, जिससे देश की स्थिति और बदतर हो गई.

बता दें रविवार को बीजिंग (Beijing) ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं और अर्ध-स्वायत्त दक्षिणी शहर हांगकांग के साथ अपनी सीमा खोलने का फैसला ले लिया. चीन के इस फैसले से वहां के युवाओं में उत्साह है. देश के युवा कोरोना वायरस के संक्रमण से अब नहीं डर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि अगर वे कोरोना संक्रमित होते हैं तो इससे उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी जो कोरोना से लड़ सकती है.

राज्य के मीडिया के अनुसार, प्री-हॉलिडे यात्रा की पहली लहर में, आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि शनिवार को 34.7 मिलियन (3 करोड़ 47 लाख) लोगों ने घरेलू स्तर पर यात्रा की. यह पिछले साल की तुलना में एक तिहाई से अधिक था. आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते 1 करोड़, 20 लाख लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 30 लोगों की मौत हुई थी.

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Hezbollah: हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई, इजरायल पर दागे ड्रोन और गाइडेड मिसाइलें -India News
Israel Hostage Footage: हमास ने जारी किया ‘जीवन प्रमाण’ फुटेज, गाजा में रखे दो बंधकों का है वीडियो -India News
Delhi Protests: आप-भाजपा ने अलग-अलग किया विरोध प्रदर्शन, एमसीडी चुनाव और केजरीवाल के इस्तीफे पर आए आमने-सामने -India News
Cambodia Explosion: कंबोडिया के सैन्य अड्डे पर बड़ा विस्फोट, पीएम हुन मानेट ने जताया दुख -India News
Mangalsutra: क्यों पहना जाता है मंगलसूत्र? कैसे शुरू हुई ये की परंपरा, जानें इसके पिछे की मान्यता- Indianews
Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में लगी भीषण आग, वायुसेना और सेना को बुझाने के लिए बुलाया गया -India News
Aaj Ka Panchang:​​ आज रविवार का दिन आपके लिए होगा खास, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय- Indianews
ADVERTISEMENT