Hindi News / Indianews / Crime News A Young Man Died Due To Police Beating In Basti Uttar Pradesh

गांव से सेठ से तंबाकू मांगना युवक को पड़ा भारी, उठाकर ले गई पुलिस और रात भर…चीखती रह गई मां, पूरा मामला जान दहाड़े मारकर रोने लगेंगे आप

Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस की क्रूरता ने एक मां से उसका बेटा छीन लिया। उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। शायद उसकी जान बच सकती थी! अगर वो 5 हजार रुपए का इंतजाम कर लेती।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस की क्रूरता ने एक मां से उसका बेटा छीन लिया। उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। शायद उसकी जान बच सकती थी! अगर वो 5 हजार रुपए का इंतजाम कर लेती। मां का कहना है कि पुलिसवालों ने उसके बेटे को छोड़ने के लिए उससे 5 हजार रुपए मांगे थे। घटना बस्ती जिले के दुबौलिया थाने के उभई गांव की है। 17 साल के आदर्श उपाध्याय को थाने ले जाकर पुलिस ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

आदर्श का क्या जुर्म था?

बताया  जा रहा है कि, आदर्श कोई अपराधी नहीं था। गांव का सीधा-सादा लड़का था। वो गाय चराता था और घर के काम में परिवार की मदद करता था। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने गांव के एक अमीर आदमी से तंबाकू मांगा था। यह बात सेठ को पसंद नहीं आई। इस पर विवाद हुआ और सेठ ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पुलिस ने जो किया उसने एक मां के बेटे को उससे छीन लिया।

‘नहीं होगी गैर-मुस्लिमों की एंट्री’, वक्फ बिल पर बोलते हुए ये क्या कह गये गृहमंत्री! जानिए क्या-क्या हो रहे हैं बदलाव

Crime News ( उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक युवक की पुलिस की पिटाई से हुई मौत)

सपनों का उजड़ा परिवार, खुशियां बदल गई मातम में, गर्भवती की हालत देख सभी के खड़े हुए रोंगटे

मां ने क्या बताया?

घटना के मुताबिक, सोमवार को दुबौलिया थाने की पुलिस आदर्श को गांव से ले गई थी। पूरी रात उसे पीटा गया। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने आदर्श को थर्ड डिग्री दी। इससे भी पुलिसकर्मियों का मन नहीं भरा तो मंगलवार की सुबह फिर से उसकी पिटाई की गई। रोती-बिलखती मां ने बताया कि पुलिस वालों ने उसके बेटे को छोड़ने के लिए 5000 रुपये मांगे। जब गरीब परिवार पैसे देने में असमर्थ रहा तो पुलिस ने आदर्श को जानवरों की तरह पीटा, इतना पीटा कि उसके मुंह से खून निकलने लगा। उसकी हालत बिगड़ती देख पुलिसकर्मी उसे उसके घर ले गए और वहीं छोड़ दिया।

परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा

जब परिजनों ने आदर्श की तबीयत बिगड़ती देखी तो वे घबरा गए। उसे तत्काल सीएचसी हरैया ले जाया गया। आदर्श की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, जिला अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में आदर्श की मौत हो गई। आदर्श की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। गांव में मातम छा गया। आदर्श को बुरी तरह पीटने वाले पुलिसकर्मियों की बर्बरता से परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है।

घर में हमेशा बनी रहेगी मां ‘लक्ष्मी’ की कृपा, बस अपनाएं ये 7 आसान उपाय, धन की होगी बरसात!

मृतक की मां ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

मृतक आदर्श की मां ने बताया कि पुलिसकर्मी उसके बेटे को उठाकर ले गए। दिन-रात उसे पीटते रहे। पुलिसकर्मियों ने गांव में फोन किया। प्रधान को फोन कर सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने उसे जल्दी थाने आने को कहा। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने छोटे बेटे को लेकर थाने पहुंची। वहां पुलिस ने कहा कि 5000 रुपये देकर अपने बेटे को ले जाओ, नहीं तो वह नहीं मिलेगा। पुलिसकर्मियों ने उसके छोटे बेटे से जबरन कागज पर कुछ लिखवाया। मां ने बताया कि जब आदर्श को थाने से उन्हें दिया गया तो उसकी तबीयत खराब थी। वह गांव से पैदल थाने पहुंची थीं। बेटे की तबीयत बिगड़ रही थी। उसके मुंह से खून निकल रहा था।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। वह खुद ही एंबुलेंस के जरिए बेटे को अस्पताल ले गईं। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने और केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने आदर्श के शव के साथ प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी ने परिजनों को शांत कराया। रात में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।

हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र में किए गए 4 विधेयक पारित, गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ होगी अब सख्त कार्रवाई

Tags:

crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue