ADVERTISEMENT
होम / देश / Delhi Air Pollution Update: दिल्ली है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, नौ इलाकों का AQI चिंताजनक

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, नौ इलाकों का AQI चिंताजनक

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : November 23, 2023, 10:54 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, नौ इलाकों का AQI चिंताजनक

Greater Noida

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution Update: दिवाली के बाद दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो गया है। पिछले दिनों कुछ सुधार दर्ज की गई थी लेकिन वापस हालात जस के तस हो गए हैं। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जिससे दिल्ली के वायुमंडल में एक बार फिर स्मॉग की चादर बिछ रही है। इससे दृश्यता में लोगों को परेशानी होने लगी है। साथ ही हवा भी दमघोंटू हो रही है। हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते मंगलवार को राजधानी के पांच इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 या उससे ऊपर यानी “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया है। अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों तक दिल्लों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिलने वाली है।

रैंकिंग में दिल्ली टॉप पर

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा इन दिनों देश में सबसे प्रदूषित है। अगर विश्व स्तर नजर डालें तो दिल्ली अब प्रदूषण के मामले में टॉप पर आ चुकी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि विश्व के सबसे प्रदूषित 110 राष्ट्रों की लिस्ट में देश के तीन शहरों को शामिल किया गया है। जो कि दिल्ली,कोलकाता और मुंबई हैं। स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में पता चला कि 22 नवंबर को राजधानी दिल्ली पहले नंबर पर है।

स्मॉग की परत

हवा की दिशा और रफ्तार में हुए बदलाव का असर प्रदूषण पर पड़ा है। जिसके कारण शनिवार और रविवार को कुछ सुधार भी दर्ज किया गया था। फिर जैसे ही हवा शांत हुई है वापस से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। बीते मंगलवार को दिल्ली में सुबह ही सुनहरी धूप निकली थी। वहीं दोपहर में दो बजे के बाद धूप कम होने लगी। फिर वायुमंडल पर स्मॉग की परत छाने लगी। मौसम विभाग ने बताया कि, शाम को साढ़े चार बजे सफदरजंग मौसम केंद्र में दृश्यता का स्तर 1500 मीटर तक रहा। जो कि सामान्य तौर पर यह दो हजार मीटर होना चाहिए था।

यहां AQI 400 पार

  • जहांगीरपुरी – 426
  • अलीपुर-415
  • बवाना – 443
  • द्वारका सेक्टर आठ- 409
  • मुंडका – 424
  • जहांगीरपुरी-434
  • वजीरपुर – 400
  • विवेक विहार-418
  • सोनिया विहार-416

AQI कब अच्छा, कब खराब 

  • एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
  • 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
  • 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
  • 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
  • 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’

यह भी पढ़ें:-

Tags:

delhi AQI newsDelhi AQI Today"Delhi Latest Newsdelhi newsDelhi Weather Newsdelhi-ncr air pollutionnew-delhi-city-general

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT