Delhi-NCR Weather: चीन सागर में नोरु तूफान के कारण बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। इसी कारण नमी मिलने से काफी जगह बारिश हो रही है। इसी कड़ी में दिल्ली-NCR में आज गुरूवार को बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश की संभावना इस सप्ताह से लेकर अगले सप्ताह तक बनी हुई है। ऐसे में लगातार पारा गिरेगा और जल्दी सर्दी शुरू हो जाएगी।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बुधवार को मौसम विभाग ने हल्की बारिश की आशंका जताई थी। हालांकि, बादलों ने बीच-बीच में डेरा डाला, लेकिन बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई। बीते 24 घंटे अधिकतम तापमान नॉर्मल के बराबर 34 और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 23.8 डिग्री सेल्सियस बना रहा। वहीं हवा में नमी का स्तर 57 से 93 परसेंट रहा।
Delhi-NCR Weather
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाएं चलने की वजह से अगले 5 से 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का योग बन रहा है। इसी वजह से पारे में भी कमी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे कुछ इलाके में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शनिवार से लेकर अगले सप्ताह तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। जिस कारण 29 डिग्री सेल्सियस तक पार दर्ज होने की आशंका है।
इसके अलावा आज पूरा दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ इलाको में हल्की बारिश की आशंका भी है। हवा की रफ्तार भी मध्यम रहेगी और नमी का स्तर ज्यादा रहेगा।
Also Read: भारी बारिश को लेकर इन राज्यों में जारी अलर्ट, नोरु चक्रवात के असर से हो रही वर्षा