संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से त्योंहारों को लेकर घर जाने वालों की भीड़ उमड़ चुकी है। वहीं धनतेरस के दिन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर पूरे दिन यात्रियों की भीड़ जुटी रही। दिल्ली से प्रत्येक रूट को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो रही है लेकिन छठ पूजा को लेकर पूर्व दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है। आरक्षित कोच भी जनरल कोच से बुरे हाल में यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था।
बता दें, आनंद विहार-कौशांबी में दिल्ली-यूपी सीमा पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
#WATCH | Huge rush of people at Anand Vihar- Kaushambi on Delhi-UP border near the Anand Vihar railway station and inter-state bus terminal pic.twitter.com/DkDXSgganz
— ANI (@ANI) November 11, 2023
बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं साथ ही स्काउट एंड गाइड की भी सहायता ली जी रही है। बता दें कि प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ अस्थायी प्रतीक्षालय भी बनाया गया है। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर भी अस्थायी प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे दवारा प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले ट्रेन प्लेटफार्म पर लगाई जाती है।
वहीं, यात्रियों को ट्रेन की समय से कुछ पहले प्लेटफार्म पर आने की अनुमति दी जाती है। हरेक ट्रेन की जनरल कोच को लॉक कर प्लेटफार्म लाया जाता है और यात्रियों को आरपीएफ के जवान पंक्ति में खड़ा कर रहे हैं, लेकिन वास्तबिकता में ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही उनकी यह कोशिश बेकार हो जाती है। यात्री किसी भी तरह से ट्रेन में चढ़ने के लिए उतालवे रहते हैं।
वहीं सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
#WATCH | Gujarat | A stampede situation ensued at Surat railway station due to heavy crowd; one person died while three others were injured. The injured were shifted to the hospital: Sarojini Kumari Superintendent of Police Western Railway Vadodara Division (11.11) pic.twitter.com/uAEeG72ZMk
— ANI (@ANI) November 11, 2023
हालांकि, शनिवार को स्टेशनों पर भीड़ और बढ़ने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से अलग-अलग जगहों के लिए फेस्टिवल स्पेशन ट्रेनें चलाकर पांच लाख से ज्यादा अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराई गई है। पूरे देश में त्योंहारों पर 17 सौ विशेष ट्रेनें चलाकर 26 लाख के करीब अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.