Hindi News / Indianews / Delhi Police Gets Success Arrests Tower Theft Gang

Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, टावर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा

India News (इंडिया न्यूज), दीपक राना | Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो मोबाइल टावर उपकरणों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर, चोरी के उन उपकरणों की खरीद फरोख्त करते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरोह के 2 सरगना के साथ उनके […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), दीपक राना | Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो मोबाइल टावर उपकरणों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर, चोरी के उन उपकरणों की खरीद फरोख्त करते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरोह के 2 सरगना के साथ उनके 13 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक कबाड़ी के गोदाम और कुछ दूसरे जगहों पर छापेमारी कर 1 करोड़ 50 लाख की कीमत के चोरी के उपकरण और वारदात में इस्तेमाल कार व स्कूटी बरामद की है।

  • 63 मामलों को भी सुलझाने का दावा
  • विभिन्न व्यक्तियों की संलिप्तता की पहचान

आरआरयू/बीबीयू की चोरी

क्राइम ब्रांच के एडिशन डीसीपी संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरटेल के राष्ट्रीय नोडल अधिकारी ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित मोबाइल टावरों से आरआरयू, बीबीयू और संबंधित सहायक उपकरण के चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। सिंडिकेट को तोड़ने के लिए टीम ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आरआरयू/बीबीयू की चोरी में शामिल एक गिरोह के संबंध में खुफिया जानकारी विकसित की थी। आपराधिक खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी विकसित करने के बाद टीम ने इस गिरोह में विभिन्न व्यक्तियों की संलिप्तता की पहचान की।

तहव्वुर राणा तो फांसी तक पहुंचाएगा भारत का ये नामी वकील, कैसे लड़ेगा 35 साल के करियर का सबसे बड़ा केस?

Delhi News

Bihar Politics: पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाराज 

गिरोह के सरगनाओं की पहचान

टीम ने गिरोह के सरगनाओं की पहचान नाजिम और सलमान के रूप में की। साथ ही जांच में पाया गया कि वे विभिन्न राज्यों के विभिन्न व्यक्तियों से चोरी की आरआरयू, बीबीयू खरीदते थे और उन्हें रोहिणी में स्थित एक गोदाम में छिपाते थे। इसके बाद वे इन वस्तुओं को अन्य व्यक्तियों को ऊंचे दामों पर बेच देते थे। पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी धर दबोचा। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद 63 मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है।

Tags:

Delhi Crime Newsdelhi newsDelhi News in HindiDelhi Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue