India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: दिल्ली के मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ रहे हैं ।आपको बता दें दिल्ली में आधी रात को कई इलाकों में लगातार बारिश देखने को मिली।जिसके चलते सोमवार को दिन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई । इस समय दिल्ली का मौसम ठंडा-ठंडा सा है।सूत्रों के मुताईक आज यान मंगलवार को राजधानी दिल्ली में30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी वहीं हल्की हल्की बारिश हो सकती है।
‘पाकिस्तान की हार में भारत का है हाथ..’, रमीज राजा ने ये क्या कह दिया, जिसे सुनकर हंसेंगे आप
delhi Rain
दिल्ली में लगातार बारिश के चलते मौसम विभाग ने येल्लो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से देते हुए कहा ‘पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर) में मध्यम गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं) के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही एक या दो बार तीव्र बारिश हो सकती है।जिसके कारन येलो अलर्ट लगाया जा रहा है ।
कांग्रेस के इस बड़े नेता का निधन, 64 वर्ष में ली अंतिंम सांस
दिल्ली में इस हफ्ते बारिश का मौसम रहा जिसके चलते उम्मीद है कि दिल्ली में अभिबारिश का सिलसिला नहीं रुकने वाला है । दिल्ली में मंगलावर को हल्की हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है ।वहीं बुधवार को भी बादल बरसने की संभावना है । गुरुवार को भी मध्यम बारिशहो सकती हैं। रही बात शुक्रवार की तो इस दिन भी हल्की बारिश होगी। इसके बाद वीकेंड पर तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है । मौसम विभाग के मुताबिक़ शनिवार और रविवार को जमकर बादल बरसेंगे। यानी वीकेंड पर मौसम काफी मजेदार और ठंडा रहने वाला है ।