Cyclone Mandous Meaning of the Arabic Word: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) और समुद्र तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ (Mandous) का असर नज़र आने लगा है। इस बीच शुक्रवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। चक्रवाती तूफान की वजह से नागापट्टिनम और तंजावुर के अलावा चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों समेत कुड्डलोर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आपको बता दें कि, ‘मैन-डूस’ एक अरबी शब्द है और इसका मतलब होता है ‘खजाने का बॉक्स’। दरअसल, चक्रवातों का नाम क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र और उष्णकटिबंधीय चक्रवात चेतावनी केंद्र जरिए किया जाता है। चक्रवाती तूफान का नाम ‘मैंडूस’ संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से चुना गया है।
Cyclone Mandous Meaning of the Arabic Word.
इस बीच ये भी बता दें कि, तूफान ‘मैंडूस’ आधी रात के समय उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से होकर गुजरेगा। इस दौरान 65 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया है कि, डॉप्लर मौसम रडार चक्रवात की निगरानी कर रहे हैं। तूफान के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और नौ दिसंबर को आधी रात के आसपास पुडुचेरी, श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के असर को देखते हुए कम से कम पांच उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। कई क्षेत्रों में जलभराव के की वजह से बस सेवाओं में कुछ व्यवधान जरूर आया है। तूफान की वजह से कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव दलों को तैनात किया है।