Hindi News / Indianews / Ed Action On Manish Sisodia Arrested Before Hearing On Bail Plea

मनीष सिसोदिया पर ED की कार्रवाई, जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले किया गिरफ्तार

Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज गुरुवार, 9 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले कथित शराब घोटाले के तहत सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले ईडी ने उन पर कार्रवाई की है। उनकी गिरफ्तारी के बाद […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज गुरुवार, 9 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले कथित शराब घोटाले के तहत सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले ईडी ने उन पर कार्रवाई की है। उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्टीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ED ने मनीष सिसोदिया पर की कार्रवाई 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CBI के बाद मनीष सिसोदिया पर ईडी ने कार्रवाई की है। ED की टीम तिहाड़ जेल में औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी के लिए दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर रही है। जानकारी दे दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में 26 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद 5 दिनों के लिए उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था।

खतरे में चारधाम यात्रा, केदारनाथ में फैला जानलेवा वायरस! भक्तों को मिली चेतावनी

Manish Sisodia Arrested

कल होनी है जमानत याचिका पर सुनवाई

जिसके बाद शनिवार, 4 मार्च को उन्हें अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय एजेंसी को दो और दिनों के लिए मनीष सिसोदिया को सीबीआई रिमांड पर भेजा था। अदालत ने 6 मार्च को सुनवाई में सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं उनकी जमानत याचिका पर कल शुक्रवार को यानी की 10 मार्च को सुनवाई होनी थी। जिससे पहले आज ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

कल मनीष छूट जाते, तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया- केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।”

Tags:

CBICM Arvind KejriwalEDED actionManish SisodiaManish Sisodia Arrested
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue