Hindi News / Indianews / Eknath Shinde Increased The Problems Of Mahayuti After The Cm Post There Is A Tussle Over This Department Will The Swearing In Ceremony Be Possible

एकनाथ शिंदे ने बढ़ाई महायुति की परेशानी…CM पद के बाद इस विभाग को लेकर खींचतान, क्या हो पाएगा शपथ ग्रहण समारोह?

प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की थी कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra CM Update : महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, ये बात अलग है कि महायुति की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा कर दी गई है। फिलहाल के लिए तो बीजेपी को ही महाराष्ट्र के सीएम पद मिलता हुआ दिख रहा है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को रखा गया है। महायुति के सीएम पद के फैसले को लेकर शिवसेना नाराज दिखाई दे रही है। वहीं बीजेपी की बेचैनी तब और बढ़ गई जब एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव सतारा चले गए। वहां उनकी तबीयत खराब हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर अब तक पूरी तरह से सरेंडर नहीं किया है। सीएम न बनने की जगह उन्होंने बीजेपी के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं, जिससे मामला और भी ज्यादा बिगड़ गया है।

सीएम पद को लेकर खटपट

प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की थी कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस घोषणा से शिवसेना भड़क गई और शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा, तीनों दलों, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेताओं को एक साथ इसकी घोषणा करनी चाहिए थी. भाजपा ने स्थल और तारीख की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री से सलाह ली होगी।

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

Maharashtra CM Update

वहीं दूसरी तरफ सीएम पद को लेकर अजित पवार ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि, दिल्ली में हुई बैठक में तय हुआ कि महायुति भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ सरकार बनाएगा और बाकी दोनों दलों के पास डिप्टी सीएम उप मुख्यमंत्री होंगे।

Maharashtra की चिंता में एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत? दौड़ी-दौड़ी गांव पहुंची डॉक्टर्स की टीम

गृह विभाग की मांग

कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे इस वक्त अपने गांव सतारा में हैं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना के बीच अब गृह विभाग को लेकर खींचतान चल रही है। वहीं शिंदे गूट को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश का भी विरोध किया है। इससे पहले शिंदे ने पहले घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फैसला उन्हें और उनकी पार्टी को मंजूर होगा।

किसके पास है ज्यादा पावर

अगर हम महाराष्ट्र में पावर की बात करें तो इस वक्त देवेंद्र फडणवीस का पाला काफी भारी है। इसकी कई वजह है। पहले वजह है कि भाजपा के पास अपने दम पर 132 सीटें हैं। दूसरी बड़ी वजह है कि अजित पवार भी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पहले ही कह चुकी है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए उसे मंजूर हैं। 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है, जबकि बीजेपी ने अकेले 132 सीटें जीती हैं। इसके बाद शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं।

कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? अजित पवार ने बता दिया नाम, शिंदे-फडणवीस के अरमानों पर फिरा पानी!

Tags:

"Devendra Fadnavisajit pawarEknath ShindeIndia newsindianewslatest india newsMaharashtra chief ministerMaharashtra CM newsMaharashtra New CMMaharashtra newsShiv senaswearingin ceremonyइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue