EU-India Summit: भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच बहुत बड़ी डील होने वाली है. जिससे यूरोपियन यूनियन के 27 देशों में भारतीयों को रोजगार मिल सकता है. अमेरिका से रिश्ते में बढ़ती तल्खी के बीच ये राहत भरी खबर है.
European Union india Summit
EU India Summit: भारत और यूरोपियन यूनियन मंगलवार को इतिहास रचने जा रहे हैं. नई दिल्ली में हुए 16वें EU-इंडिया समिट के मुख्य नतीजों में से एक भारत-EU का एक ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट हो सकता है, जो छात्रों के अलावा भारतीय कुशल और अर्ध-कुशल मज़दूरों को रोज़गार के मौके देगा. यह ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया है और भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन के दौरान भारतीयों को H-1B वीजा, ग्रीन कार्ड पाने और अमेरिका में नौकरी और रहने की जगह हासिल करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट भारत द्वारा कई यूरोपीय देशों के साथ साइन किए गए विभिन्न द्विपक्षीय मोबिलिटी समझौतों को पूरा करेगा और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि यह डॉक्यूमेंट यूरोप में घटती आबादी के बीच कानूनी मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इन समझौतों को मज़बूत कर सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि रणनीतिक रूप से यह माइग्रेशन पार्टनरशिप के माध्यम से भारत की डिप्लोमेटिक पहुंच को सपोर्ट करता है और लोगों पर आधारित संबंधों और ग्लोबल टैलेंट फ्लो को बढ़ाता है.
अधिकारी ने आगे कहा कि भारत ने कानूनी प्रक्रियाओं और क्वालिफिकेशन की पहचान को आसान बनाया है, जिससे वह भारत और EU देशों दोनों के लिए एक प्रमुख टैलेंट सोर्स के रूप में स्थापित हुआ है. EU देशों खासकर जर्मनी में भारतीय प्रोफेशनल्स और छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. साल 2024 के आखिर में कुल 931,607 भारतीय नागरिक EU देशों में रह रहे थे. ये भारतीय वर्कफोर्स के अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे हैं.
भारत यूरोपियन यूनियन का नौवां सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है, जो 2024 में EU के कुल ट्रेड का 2.4% है, जो US (17.3%), चीन (14.6%), और UK (10.1%) से काफी पीछे है. पिछले एक दशक में EU और भारत के बीच ट्रेड में लगभग 90% की बढ़ोतरी हुई है. EU मुख्य रूप से भारत से मशीनरी और उपकरण, केमिकल, मेटल, मिनरल प्रोडक्ट और टेक्सटाइल इम्पोर्ट करता है. इसके उलट, EU मुख्य रूप से भारत को मशीनरी और उपकरण, ट्रांसपोर्ट उपकरण और केमिकल एक्सपोर्ट करता है.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…