Hindi News / Indianews / Even After Deportation A Punjabi Man Reached America To Face Humiliation Indian Illegal Immigrants

डिपोर्ट के बाद भी अपनी बेइज्जती कराने अमेरिका पहुंचा पंजाबी शख्स, फिर जो हुआ वो…

indian illegal immigrants:नवदीप रविवार शाम को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरकर भारत लौट आया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को 8 महीने में दो बार अमेरिका भेजने के लिए करीब 55 लाख रुपये खर्च किए

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),indian illegal immigrants:भारत में कई  युवकों के सिर पर विदेश जाने का भूत सवार है। वो किसी भी तरह विदेश जाना चाहते हैं। चाहे उनको उसके लिए कितना भी बड़ा त्याग करना पड़े। पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक  अमेरिका से एक बार डिपोर्ट होने के बाद दूसरी भर भी अमेरिका पहुंचने में कामयाब रहा। लेकिन दोनों ही बार वो पकड़ा गया और उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया।

खर्च किए 55 लाख रुपये

बताया जा रहा है कि उक्त युवक नवदीप रविवार शाम को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरकर भारत लौट आया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को 8 महीने में दो बार अमेरिका भेजने के लिए करीब 55 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन किस्मत ने दोनों बार उनका साथ नहीं दिया।

मराठी गया तेल लगाने…. भाषा विवाद के बीच अब महाराष्ट्र में नया विवाद गरमाया, MNS ने छेड़ दी नई जंग

indian illegal immigrants

पिता की मिठाई की दुकान है और बेटा ग्रेजुएशन के बाद  दुकान पर बैठने से कतराता था और अमेरिका जाना चाहता था। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके साथ ऐसा हो जाएगा।वहीं, बेटे के सपने को पूरा करने के लिए पिता ने बिना सोचे-समझे अपनी जमीन 40 लाख रुपये में बेच दी।

पनामा से गिरफ्तार

साथ ही उसने रिश्तेदारों से कुछ पैसे उधार लेकर एजेंट के जरिए अपने बेटे को अमेरिका भेजने की कोशिश भी की। लेकिन उसे पनामा से गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ दिनों बाद उसे डिपोर्ट करके वापस भारत भेज दिया गया।

2 महीने बाद हुआ भारत डिपोर्ट

इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटा और उसने फिर से एजेंट से संपर्क किया। इस बार एजेंट ने 15 लाख रुपए मांगे, इस बार उसकी योजना सफल रही और वह अमेरिका पहुंच गया, लेकिन 2 महीने बाद अमेरिका ने उसे भारत डिपोर्ट कर दिया, जहां वह रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा।

1984 Sikh riots case: 1984 सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार की सजा पर कल सुनवाई, फांसी की हो रही है मांग

इंदौर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, हृदेश दीक्षित के ठिकानों पर मारा छापा…जाने कौन है ये व्यक्ति

लपेट कर खाते हैं चिकन? बस इसे भी ज्यादा लबाबदार है ये दाल, प्रोटीन का है दमदार खजाना, बुढ़ापे में भी चढ़ जाएगी जवानी!

Tags:

indian illegal immigrants
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue