India News (इंडिया न्यूज),indian illegal immigrants:भारत में कई युवकों के सिर पर विदेश जाने का भूत सवार है। वो किसी भी तरह विदेश जाना चाहते हैं। चाहे उनको उसके लिए कितना भी बड़ा त्याग करना पड़े। पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक अमेरिका से एक बार डिपोर्ट होने के बाद दूसरी भर भी अमेरिका पहुंचने में कामयाब रहा। लेकिन दोनों ही बार वो पकड़ा गया और उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक नवदीप रविवार शाम को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरकर भारत लौट आया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को 8 महीने में दो बार अमेरिका भेजने के लिए करीब 55 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन किस्मत ने दोनों बार उनका साथ नहीं दिया।
indian illegal immigrants
पिता की मिठाई की दुकान है और बेटा ग्रेजुएशन के बाद दुकान पर बैठने से कतराता था और अमेरिका जाना चाहता था। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके साथ ऐसा हो जाएगा।वहीं, बेटे के सपने को पूरा करने के लिए पिता ने बिना सोचे-समझे अपनी जमीन 40 लाख रुपये में बेच दी।
साथ ही उसने रिश्तेदारों से कुछ पैसे उधार लेकर एजेंट के जरिए अपने बेटे को अमेरिका भेजने की कोशिश भी की। लेकिन उसे पनामा से गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ दिनों बाद उसे डिपोर्ट करके वापस भारत भेज दिया गया।
इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटा और उसने फिर से एजेंट से संपर्क किया। इस बार एजेंट ने 15 लाख रुपए मांगे, इस बार उसकी योजना सफल रही और वह अमेरिका पहुंच गया, लेकिन 2 महीने बाद अमेरिका ने उसे भारत डिपोर्ट कर दिया, जहां वह रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा।