India News (इंडिया न्यूज़), Farooq Abdullah: लोकसभा चुनाव से पहले सारी पार्टियां रैली और संभाएं करने में जुटी है। इसी क्रम में आज (17 मार्च) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय मुंबई में पहुंची। जहां इंडिया गठबंधन के नेता भी पहुंचे। इस रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने EVM को चोर बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके सरकार के आते हीं उन मशीनों को जल्दी हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में रैली के दौरान पीएम को देखने के लिए टॉवर पर चढ़े लोग, देखें वीडियो
Farooq Abdullah
सभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “पहली भारत जोड़ो यात्रा कन्नियाकुमारी से शुरू हुई और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फबारी हो रही थी और कई सदस्यों ने अपने जीवन में कभी बर्फ नहीं देखी थी। यह क्या हमारा भारत है। आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि मशीन (ईवीएम) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज की जांच करें और अपना वोट सत्यापित करें… जब इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा, तो यह मशीन ख़त्म करेगी। दूसरे, चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा…”
ये भी पढ़ें- DMK को मार्टिन की कंपनी से गुमनाम दान, जानें किस पार्टी ने कितना भुनाया
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: At Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra, National Conference Chief Farooq Abdullah says, "The first Bharat Jodo Yatra started from Kanniyakumari and ended in Kashmir. It was snowing in Kashmir and many of the members had never seen snow in their… pic.twitter.com/F4sT59hVXW
— ANI (@ANI) March 17, 2024
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। चुनाव से पहले पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम कम किए जाने पर भी उन्होंने विरोध जताया। अब्दुल्ला ने कहा कि हमें एक साथ होकर संविधान और भारत बचाना है।
ये भी पढ़ें- ’12वीं फेल’ के रियल हिरो IPSअधिकारी मनोज शर्मा को मिला प्रमोशन, बने IG