Bhupinder Singh Hooda Car Accident: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का हिसार में आज रविवार, 9 अप्रैल की सुबह एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में हुड्डा की गाड़ी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि यह हादसा नील गाय के अचानक से उनकी कार के सामने आने के कारण हुआ है। फिलहाल, हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा बाल-बाल बच गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
Bhupinder Singh Hooda Car Accident
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हादसे के बाद ट्वीट कर लिखा, “आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं. मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा।”
आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 9, 2023