होम / Gujarat ATS: बार-बार आते थे भारत, गुजरात एटीएस के सामने ISIS आतंकियों ने खोल गहरे राज-Indianews

Gujarat ATS: बार-बार आते थे भारत, गुजरात एटीएस के सामने ISIS आतंकियों ने खोल गहरे राज-Indianews

Shubham Pathak • LAST UPDATED : May 23, 2024, 2:39 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Gujarat ATS:  गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को कहा कि आईएसआईएस से जुड़े होने के संदेह में 20 मई को अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए चार श्रीलंकाई नागरिकों में से दो “38 से 40 बार” भारत आए थे।

आरोपियों की पहचान

एटीएस ने आरोपियों की पहचान मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद रासदीन और मोहम्मद फारिस के रूप में की है, एटीएस ने कहा कि नुसरत और नफरान अक्सर भारत आते थे, जबकि अन्य दो पहली बार आए थे।

Iranian President Raisi: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ईरानी राष्ट्रपति रायसी को दी श्रद्धांजलि, भारत में मनाया गया एक दिन का शोक दिवस-Indianews

एटीएस अधिकारी ने दी जानकारी

इसके साथ ही इस मामले में ”एटीएस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील जोशी ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी भारत यात्राओं की भी जांच की गई। नुसरत और नफ़रान यहां क्रमश: 38 और 40 बार आ चुके हैं। ये लोग अत्यधिक कट्टरपंथी हैं। उन्होंने पहले भी अन्य संगठनों के माध्यम से अपनी कट्टरपंथी मानसिकता दिखाई है।

वहीं अधिकारी के मुताबिक, नुसरत को पहले सोने की तस्करी मामले और ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, जबकि नफ्रान ने ड्रग्स तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। दूसरी ओर, रासदीन के खिलाफ कम से कम तीन ड्रग्स के मामले हैं, और फारिस के खिलाफ भी द्वीप राष्ट्र में ड्रग्स के मामले दर्ज हैं।

 Avian Flu: ऑस्ट्रेलिया में मानव बर्ड फ्लू का पहले मामले के बाद मचा हरकंप, भारत के साथ कनेक्शन होने का दावा-Indianews

अदमदाबाद से किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार संदिग्धों को रविवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल में रखा गया था, जो श्रीलंका से चेन्नई होते हुए यहां पहुंचे थे। गिरफ्तारियां करने वाली एटीएस के अनुसार, समूह यहूदियों, ईसाइयों, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और भाजपा के विचारधारा वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों को “सबक सिखाना” चाहता था।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT