ADVERTISEMENT
होम / देश / 'हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह', दंगाइयों ने ये दुआ करने वाले इमाम को उतारा मौत के घाट

'हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह', दंगाइयों ने ये दुआ करने वाले इमाम को उतारा मौत के घाट

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 3, 2023, 1:27 pm IST
ADVERTISEMENT
'हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह', दंगाइयों ने ये दुआ करने वाले इमाम को उतारा मौत के घाट

Haryana Violence

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Violence, गुरुग्राम: नूंह में भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम में भी दिखाई दे रही है। गुरुग्राम की अंजुमन मस्जिद में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी। जिसमें 22 साल के नायब इमाम साद की जान चली गई। अस्पताल पहुंचने तक इमाम ती मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर इमाम साद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नायब इमाम साद सामने आए वीडियो में एक गीत गा रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा, “हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह।” इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक जाकिर अली त्यागी नाम यूजर ने शेयर किया है। जाकिर अली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये वही मौलाना साद हैं जिनको आपने रात गुड़गांव की अंजुमन मस्जिद में आग लगाने के बाद मौत के घाट उतार दिया, ये उसी मस्जिद के इमाम है जो मुल्क़ में अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआएं कर रहे है!”

इमाम के परिवार से ओवैसी ने की बातचीत

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इमाम की हत्या के बाद उनके परिवार से बातचीत की। जिसकी रिकॉर्डिंग का एक वीडियो ट्वीट किया गया है। ओवैसी ने उसे रीट्वीट किया है। वीडियो में इमाम साद के पिता मुश्ताक कहते हैं, “हम लोगों को निशाना बनाया जाता है, मौलवियों को निशाना बनाया जाता है, दाढ़ी वालों को निशाना बनाया जाता है, न रेहड़ी लगाने देता है, न पटरी लगाने देता है. ये कहां का इंसाफ है?” ओवैसी ने इस पर कहा, “आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं। हम आपसे वहां आकर मिलेंगे। आप हिम्मत से काम लीजिए, हम लड़ेंगे और बोलेंगे।”

जानें क्या है पूरा मामला

सोमवार दोपहर से नूंह में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा पूरे दक्षिण हरियाणा में फैल चुकी है। अब तक इस दंगे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें दो होमगार्ड सहित 4 आम नागरिक शामिल हैं। वहीं, अब तक करीब 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग इस हिंसा की चपेट में आ चुके हैं।

Also Read:

Tags:

AIMIMAsaduddin OwaisiHaryana PoliceHaryana ViolenceNuh ClashSocial Mediaअसदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएमसोशल मीडियाहरियाणा पुलिसहरियाणा हिंसा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT