संबंधित खबरें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
Indian Railway: देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। अक्सर लोग त्योहारों को घर पर ही मनाना पसंद करते हैं और कई दिन पहले से ही ट्रेनों की एडवांस बुकिंग करा लेते हैं। ऐसे में कई लोगों को ट्रेन टिकट नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या का समाधान करते हुए उत्तर रेलवे ने इन यात्रियों को होली का तोहफा दिया है। रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को होली के मौके पर ट्रेन टिकट की समस्या से निजात मिल सकेगी।
होली के मौके पर यात्रियों को अपने घर जाने के लिए ट्रेन टिकट लेने में दिक्कत हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए उत्तर रेलवे की ओर से 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। स्पेशल ट्रेनों की यह व्यवस्था 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच उपलब्ध कराई जा रही है। ये स्पेशल ट्रेनें बिहार और दिल्ली के बीच उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से भी होकर गुजरेंगी। ऐसे में इन ट्रेनों से यूपी के लोगों को भी सीधा फायदा होगा।
इनमें ट्रेन संख्या 04066/04065 आनंद विहार से पटना (बिहार) जंक्शन तक चलेगी। पटना से यह ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च के बीच मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जबकि 24 और 31 मार्च को ट्रेन संख्या 04062/04061 दिल्ली जंक्शन से चलेगी।
यह ट्रेन बरौनी (बिहार) जंक्शन से 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल से 22 से 29 मार्च के बीच मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन जयनगर (बिहार) से 23 से 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 01664/01663 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा (बिहार) जंक्शन तक चलेगी, जो दो यात्राएं करेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 25 मार्च को जबकि सहरसा से 27 मार्च को चलेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी (बिहार) के बीच चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 26 मार्च को और जोगबनी से 28 मार्च को चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 04068/04067 दिल्ली जंक्शन और दरभंगा (बिहार) जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन 22 से 29 मार्च के बीच मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली जंक्शन से चलेगी। वहीं दरभंगा जंक्शन से यह ट्रेन 23 से 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04004/04005 दिल्ली और सीतामढी (बिहार) जंक्शन के बीच चलेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.