संबंधित खबरें
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ): त्रिपुरा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. आज केंद्रीय गृह मंत्री ने त्रिपुरा के धर्मनगर में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी सरकार को कामों को गिनाया.गृहमंत्री ने सभा स्थल पर देर से पहुंचने पर लोगों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों के स्वागत से वास्तव में मंत्रमुग्ध हो गया हूं, जब मैं हेलीपैड के माध्यम से यहां पहुंच रहा था, तब पूरे 4 किलोमीटर के रास्ते सिर्फ लोग ही मौजूद थे.
The Tripura which was once known for drug trafficking, violence, intrusion and massive anti-national activities is now known for her development, excellent infrastructure, achievements in Sports, rising investments and organic farming activities.#BJPJanVishwasYatra pic.twitter.com/e1pxaEVout
— BJP (@BJP4India) January 5, 2023
गृहमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति त्रिपुरा के लोगों का प्यार ये बताता है की बीजेपी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है. गृह मंत्री ने कहा कि मैं मां त्रिपुर सुंदरी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनका आशीर्वाद मैं जल्द ही उनके मंदिर में जाकर मांगूंगा.
सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कहा कि 2018 का चुनाव त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्त कराने का चुनाव था, लगभग 3 दशक तक कम्युनिस्टों ने यहां शासन किया, लेकिन त्रिपुरा की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, जब मैं पहली बार त्रिपुरा गया था, तब सभा में केवल 11 लोग उपस्थित थे.
लेकिन हम निश्चित थे कि हम त्रिपुरा को जल्द ही कम्युनिस्टों के चंगुल से बचा लेंगे, और वास्तव में ऐसा ही हुआ. आगे उन्होंने कहा कि एक ऐसा त्रिपुरा बनाना है, जहां हर युवा को अपने ही राज्य में काम मिले, हर महिला को सुरक्षा मिले, हर जनजातीय समुदाय के लोगों को अपना अधिकार मिले, हमें ऐसा उन्नत, श्रेष्ठ और समृद्ध त्रिपुरा बनाना है.
सभा में उन्होंने कहा कि हमने अंधकार की जगह अधिकार दिया है,विनाश की जगह विकास दिया है,विवाद की जगह विश्वास दिया है, कुशासन की जगह सुशासन दिया है,और दुविधा की जगह सुविधा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.
गृहमंत्री ने कहा कि कभी नशीले पदार्थों की तस्करी, हिंसा, घुसपैठ और बड़े पैमाने पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाने वाला त्रिपुरा अब अपने विकास, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, खेल में उपलब्धियों, बढ़ते निवेश और जैविक कृषि गतिविधियों के लिए जाना जाता है.
राज्य में विधान सभा के चुनाव इस साल होने को है. 2018 में हुए विधान सभा चुनाव में विधान सभा चुनाव में 60 में से 33 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. इस साल होने वाले विधान सभा के लिए बीजेपी एक बाक फिर से सरकार में बनी रहने के प्रयास में लगी पड़ी है. इसी कड़ी में गृहमंत्री ने त्रिपुरा में सभा की.
ये भी पढ़ें- Haldwani Demolition Case: जमीन रेलवे की ही है, हम कोर्ट के फैसले के साथ आगे बढ़ेंगे: सीएम धामी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.