Categories: देश

India-EU Trade Deal: FTA से कितना पावरफुल हो जाएगा भारत का डिफेंस? सुन पाकिस्तान के उड़े होश

India-EU Trade Deal: इस नए समझौते से भारत को एशिया में उस स्तर की सुरक्षा सहयोग की स्थिति मिली है जो अब तक केवल जापान और दक्षिण कोरिया को ही मिली थी.

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपियन यूनियन ने मंगलवार (27 जनवरी) को लंबे समय से इंतज़ार किए जा रहे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन कर दिए हैं. यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे “मदर ऑफ ऑल डील्स” बताया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस डील को दोनों तरफ के बिज़नेस के लिए एक “बड़ा मौका” बताया और कहा कि इससे भारत और यूरोप के बीच रिश्ते और गहरे होंगे. यह नया एग्रीमेंट भारत के स्टेटस को सिक्योरिटी कोऑपरेशन के उस लेवल तक ले जाता है जो पहले एशिया में सिर्फ जापान और साउथ कोरिया के पास था. डिफेंस में यह एग्रीमेंट सिंपल प्रोक्योरमेंट से मिलिट्री हार्डवेयर के को-डेवलपमेंट और को-प्रोडक्शन की ओर बढ़ता है.

जॉइंट नेवल पेट्रोलिंग

EU और भारत दोनों ही पाइरेसी और हाइब्रिड खतरों का मुकाबला करने के लिए रेड सी और गल्फ ऑफ गिनी सहित जरूरी ट्रेड रूट्स पर जॉइंट नेवल पेट्रोलिंग करेंगे. भारतीय फर्म PESCO (परमानेंट स्ट्रक्चर्ड कोऑपरेशन) प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल होंगी, जिससे वे एडवांस्ड यूरोपियन डिफेंस कैपेबिलिटीज को डेवलप करने में कोलेबोरेट कर सकेंगी. लीडर्स ने क्लासिफाइड इंटेलिजेंस और टेक्निकल डेटा के सिक्योर एक्सचेंज को इनेबल करने के लिए सिक्योरिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन एग्रीमेंट (SOIA) के लिए बातचीत शुरू की.

रक्षा मंत्री बोले- भारत-EU के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में EU की प्रतिनिधि काजा कलास से मुलाकात के बाद खुशी जाहिर की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. राजनाथ सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “आज नई दिल्ली में यूरोपीय आयोग की उच्च प्रतिनिधि काजा कलास से मिलकर मुझे खुशी हुई. हमने द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. इनमें विश्वसनीय डिफेंस सिस्टम बनाना शामिल हैं. भारत और यूरोपीय यूनियन के देशों के बीच अधिक सहयोग की उम्मीद है.”

इसे “मदर ऑफ़ ऑल डील्स” क्यों कहा जाता है?

प्रधानमंत्री मोदी ने FTA को “शेयर्ड प्रॉस्पेरिटी का ब्लूप्रिंट” बताया जो ग्लोबल GDP का 25 परसेंट और ग्लोबल ट्रेड का एक-तिहाई हिस्सा है. EU 90 से 97 परसेंट से ज़्यादा सामानों पर टैरिफ खत्म कर देगा या कम कर देगा. टेक्सटाइल, जेम्स और लेदर में भारतीय एक्सपोर्ट को काफी एक्सेस मिलेगा जबकि भारत यूरोपियन कारों, मशीनरी और स्पिरिट्स पर ड्यूटी कम करेगा (जैसे, वाइन टैरिफ शुरू में 150% से घटकर 75% हो जाएगा).

इस डील में भारत के किसी ट्रेड पार्टनर को दिए गए फाइनेंशियल और मैरीटाइम सर्विसेज पर अब तक के सबसे बड़े कमिटमेंट शामिल हैं. यह एग्रीमेंट सेमीकंडक्टर, 6G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस करने वाले नए एग्रीमेंट्स के साथ लगभग 2 बिलियन कंज्यूमर्स का एक बड़ा मार्केट बनाता है. दोनों देशों ने ग्रीन और डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए एक स्ट्रेटेजिक टूल के तौर पर इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) को फिर से कन्फर्म किया.

स्टूडेंट्स के यूरोप आने-जाने को बनाएगा आसान

नया एग्रीमेंट इंडियन प्रोफेशनल्स, रिसर्चर्स और स्टूडेंट्स के यूरोप आने-जाने को आसान बनाता है, स्किल्ड लेबर के लिए एक लीगल रास्ता देता है और इर्रेगुलर माइग्रेशन को भी ठीक करता है. दोनों नेताओं ने नियम-आधारित इंटरनेशनल ऑर्डर के लिए कमिटमेंट पर ज़ोर दिया, खासकर इंडो-पैसिफिक, यूक्रेन और मिडिल ईस्ट के मामले में.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

Arijit Singh Post: अरिजीत सिंह ने 15 साल का प्लेबैक सिंगिंग का करियर किया खत्म, इससे पहले क्या था पोस्ट

सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया है और फैंस जानना चाहते…

Last Updated: January 27, 2026 22:06:38 IST

U19 World Cup 2026: वैभव ने 173 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, विहान मल्होत्रा का शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को रौंदा

India U19 vs Zimbabwe U19: वैभव सूर्यवंशी के 52 रन और विहान मल्होत्रा के शतक…

Last Updated: January 27, 2026 22:00:53 IST

Arijit Singh: ‘एक युग का अंत’, अरिजीत सिंह के संन्यास पोस्ट पर फैंस का भावुक रिएक्शन

Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह ने आज अपने सिंगिंग से संन्यास की घोषणा कर दी. उनकी इस…

Last Updated: January 27, 2026 21:27:11 IST

Arijit Singh Controversies: सलमान खान ही नहीं; इन विवादों में भी फंसे थे अरिजीत सिंह, देखें लिस्ट

प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया…

Last Updated: January 27, 2026 21:23:36 IST

UP मंत्री जी की ‘जुबान’ फिसली या बदला निशाना? सलमान तो अच्छे हैं, असल में शाहरुख खान को कहना था देशद्रोही!

उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह अपने विवादित बयान से पलट गए…

Last Updated: January 27, 2026 21:30:28 IST