Hindi News / Indianews / Iit International Campus Will Open In Three Countries

IIT International Campus: तीन देशों में खोले जाएगा आईआईटी के कैंपस, अक्टूबर 2023 में होगी शुरुआत

India News (इंडिया न्यूज़), IIT International Campus, दिल्ली: भारत के अंदर आईआईटी (IIT) में पढ़ना प्रतिष्ठा औऱ सम्मान की बात मानी जाती है। ऐसे में अब भारत तीन देशों में आईआईटी (Foreign IIT Campus) के कैंपस खोलने जा रहा है। सबसे पहले आईआईटी परिसर तंजानिया (Tanzania) के जंजीबार में खोला जाएगा। यह कैंपस आईआईटी मद्रास […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), IIT International Campus, दिल्ली: भारत के अंदर आईआईटी (IIT) में पढ़ना प्रतिष्ठा औऱ सम्मान की बात मानी जाती है। ऐसे में अब भारत तीन देशों में आईआईटी (Foreign IIT Campus) के कैंपस खोलने जा रहा है। सबसे पहले आईआईटी परिसर तंजानिया (Tanzania) के जंजीबार में खोला जाएगा। यह कैंपस आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के नाम से जाना जाएगा। इसके अक्टूबर 2023 से शुरु होने की उम्मीद है। इसमें स्नातक (Graduation) में 20 और परास्नातक (Post Graduation) के छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

  • तीन कैंपस खुल जाएगा
  • अक्टूबर 2023 में पहले की शुरुआत
  • 70 छात्रों को मिलेगा दाखिला

फरवरी में, आईआईटी मद्रास के पांच प्रोफेसरों की एक टीम ने तंजानिया का दौरा किया और कैंपस शुरू करने पर विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की। ज़ांज़ीबार (Zanzibar IIT Campus) एक छोटा शहर है जिससे छात्रों को पढ़ाई का माहौल मिल सकेगा। यहां छात्रों को डेटा विज्ञान (Data Science) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पढ़ने का मौका मिलेगा।

खतरे में चारधाम यात्रा, केदारनाथ में फैला जानलेवा वायरस! भक्तों को मिली चेतावनी

IIT International Campus

तीन कैंपस खोला जाएगा

आईआईटी के जंजीबार कैंपस में दाखिले के लिए अपने लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार देना होगा। जंजीबार के अलावा आईआईटी मद्रास अबूधाबी (Abu Dhabi) और फिर कुआलालंपुर (Kuala lumpur) में भी कैंपस खोलेगा। कुल 3 विदेशी कैंपस (IIT International Campus) खोलने की योजना है।

भारत में मारामारी

भारत में आईआईटी में दाखिले के लिए काफी मारामारी होती है। छात्र 10वीं के बाद से ही इसमें एडमिशन की तैयारी शुरु कर देते है। देश में कई सारे कोचिंग आईआईटी दाखिले की तैयारी करवाते है। राजस्थान का कोटा शहर इसके लिए काफी प्रसिद्ध है। जहां पूरे शहर में सिर्फ कोचिंग ही कोचिंग है। आईआईटी के पढ़ने में कई छात्रों को करोड़ो का पैकेज मिलता है। देश के कई बडे़ बिजनेसमैन आईआईटी से ही पढ़े हुए है।

यह भी पढ़े-

Tags:

Education NewsIndia newsINKhabarworld newsअबू धाबीएजुकेशन न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue