इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Impact of Free Fire Ban on Company सरकार ने 54 ऐप्स समेत बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire को भारत में बैन कर दिया है। गेम के बैन होते ही पैरेंट कंपनी Sea Ltd को तगड़ा झटका लगा है। Sea Ltd की डेली मार्केट ड्रॉप वैल्यू (Daily Market Drop Value) 16 बिलियन डॉलर जो भारतीय रुपये में लगभग 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये निचे आ गई है। इनवेस्टर्स का इस पर कहना है कि बैन से कंपनी की परेशानी आने वाले समय में और बढ़ने वाली है।
आपको बता दें कुछ समय पहले ही इस गेम को भारत में ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से अचानक हटा दिया गया है। IOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर गेम के अचानक गायब होने से गेमिंग कम्युनिटी के बीच कुछ सवाल खड़े हो गए हैं। यह ऐप 12 फरवरी से ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। (Garena Free Fire Banned News)
आपको बता दें सिंगापुर-बेस्ड Sea पब्लिक के बीच में साल 2017 में उतरी थी और ये जल्दी ही साउथ ईस्ट एशिया में काफी पॉपुलर और वैल्युएबल कंपनी बन गई है। यह कंपनी गेमिंग के साथ साथ ई-कॉमर्स और फाइनेंशियल सर्विस में भी देती है। Bloomberg ने रिपोर्ट कि मने तो Sea Ltd के फाउंडर Forrest Li चीनी है लेकिन अब वो सिंगापुर कि नागरिकता प्राप्त कर चुके है। (Free Fire Ban in india Hindi)
पर वहीं कंपनी का चीनी सोशल मीडिया जायंट Tencent Holdings Ltd में इसका शेयर होल्डर बहुत अधिक है। वहीं दूसरी ओर कंपनी का कहना है कि वे भारत के यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्रोटेक्ट कर रहे हैं और भारतीय कानून के मुताबिक वह चल रहे हैं। वे किसी भी भारतीय यूजर्स के डेटा चीन में स्टोर नहीं करते ।
Impact of Free Fire Ban on the Company
Also Read : Garena Free Fire Banned in India गरेना फ्री फायर भारत में बैन, यहां देखिए पूरी सूची
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 14 February 2022
Also Read : BGMI और फ्री फायर को टक्कर देने आ रहा है Indus Battle Royale Game, यहां देखिए गेम का टीज़र
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.