Bharat Agni Prime Missile: भारत ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है. जी हां भारत ने पहली बार ट्रेन से मिसाइल का सफल परीक्षण करके इतिहास रच दिया है।
agni prime missile
Agni Prime Missile: हाल ही में भारत ने एक ऐसी ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. जिसके बारे में जानते ही पाकिस्तान के होश उड़ जाएंगे। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने इंटरमीडिएट रेंज की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. जी हैं इसे अब एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस मिसाइल को ट्रेन से लॉन्च किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अग्नि-प्राइम रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से छोड़ी गई है. वहीं खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर इस मिसाइल के परीक्षण का वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर आपको भारत पर गर्व महसूस होगा।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक्स-पोस्ट के ज़रिए अग्नि प्राइम मिसाइल के बारे में जानकारी साझा की थी। उन्होंने एक्स-पोस्ट पर एक पोस्ट में लिखा, भारत ने मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगली पीढ़ी की इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 2,000 किलोमीटर है और इसमें कई उन्नत विशेषताएं शामिल हैं। यह पहली बार है जब विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से ऐसा परीक्षण किया गया है।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने सफल परीक्षण के लिए DRDO को बधाई दी। उन्होंने एक्स-पोस्ट के माध्यम से कहा कि अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को हार्दिक बधाई। इस सफल परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल कर दिया है जिनके पास रेल प्रणाली से मिसाइल दागने की क्षमता है।
क्या आप भी रिटायरमेंट से पहले लेना चाहते हैं EPFO? बस इन बातों को करना होगा फॉलो
Flop Film-Inspired Shah Rukh Khan Superhit Films: वो सुपर फ्लॉप फिल्म जीसका आइडिया चुराकर मेकर्स…
Peepal Tree Significance: पीपल का पेड़ पूजा पाठ के लिए क्यों खास माना जाता? और…
पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार…
Thirdhand Smoke: आपने अक्सर लोगों को सिगरेट पीते देखा होगा और कुछ लोग खुद भी…
Iran Protest: ईरान में पिछले 18 दिनों से माहौल काफी हिंसात्मक बना हुआ है. खबर…
'Are you dead' ऐप ने चीन के पेड ऐप चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया…